कपूरथला के प्री-नर्सरी और प्ले-वे स्कूलों पर लगी पाबंदियां, जानें क्यों

दोआबा न्यूज़लाईन

कपूरथला: पंजाब सरकार ने कपूरथला के प्री-नर्सरी और प्ले-वे स्कूलों पर पाबंदियां लगा दी हैं। आदेशानुसार कपूरथला के सभी प्री-नर्सरी और प्ले-वे स्कूलों के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य हो गया है। डीसी अमित कुमार पांचाल ने भी आदेश जारी करते हुए ये स्पष्ट कर दिया है कि पंजाब सरकार के नियमानुसार सभी प्री-नर्सरी और प्ले-वे स्कूलों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।

वहीं डीसी ने चेतावनी देते हुए यह साफ़ कर दिया है कि बिना रजिस्ट्रेशन वाले सभी स्कूलों को बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने बिना रजिस्ट्रेशन के स्कूल संचालकों को निर्देश दिए हैं कि वे तत्काल जिला प्रोग्राम अधिकारी के ऑफिस में संपर्क करें। ऑफिस चौथी मंजिल के कमरा नंबर 412 में स्थित है। स्कूल प्रबंधक रजिस्ट्रेशन के लिए फ़ोन नंबर 01822-450187 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि स्कूलों पर यह कार्रवाई शैक्षणिक संस्थानों में गुणवत्ता और मानकों को सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है। प्रशासन का यह कदम बच्चों की सुरक्षा और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

Related posts

DAVIET लाइफ स्किल्स जेनरेशन सेल द्वारा मानसिकता और नेतृत्व पर एक सत्र का किया गया आयोजन

Daily Horoscope : आज वृषभ राशि के जातकों को मिलेगा आर्थिक लाभ, करें ये उपाय

GNA यूनिवर्सिटी टेक्नॉक्सियन रोबोटिक्स वर्ल्ड कप 9.0 में टेडेक्स अवार्ड से सम्मानित