दोआबा न्यूज़लाइन
जालंधर: महानगर के कैलाश नगर में बीती रात उस समय हंगामा होता दिखा जब रिहायशी इलाके में एक घर में डुप्लीकेट तेल बनाने का अवैध काम चलाने का इलाकावासियों ने विरोध किया। इलाकावासियों का मोहल्ले के विजय कुमार नामक व्यक्ति पर आरोप है कि वह लंबे समय से अपने घर में गोदाम बना कर नकली तेल तैयार कर रहा था। उनके अनुसार गोदाम में टेल बनाने के लिए तेल के ड्रमों में आग लगाई जाती है, जिससे उन्हें परेशानी होती है। मोहल्लावासियों के अनुसार ये गोदाम अवैध बताया है, क्योंकि इसके संचालन के लिए न तो मालिक के पास कोई लाइसेंस है और न ही प्रशासन से अनुमति।
वहीं गोदाम मालिक ने अपने पर लगे आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि वह गोदाम में तेल बनाते नहीं हैं लेकिन उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि उनका पुराने तेल को खरीदने-बेचने का काम है और वह ड्रमों में तेल यहां रखते हैं। बाकी दोनों पक्षों में काफी विरोध के बाद
रजामंदी होती दिख रही थी। जिसमें मोहल्लावासी ने बताया कि गोदाम के मालिक ने उन्हें असकवासन दिया है कि अब वह यह काम मोहल्ले में नहीं करेंगे।
मोहल्ले के लोगों का कहना है कि इस गोदाम में बन रहे तेज से से उनकी सेहत और सुरक्षा को गंभीर खतरा हो सकता है, और उन्होंने प्रशासन से मांग की कि ऐसे धंधों पर सख्ती से लगाम लगाई जाए। उन्होंने मौके पर सुचना देकर पुलिस को भी बुलाया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाकावासियों को इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिलाया।