एक दिन में रिकॉर्ड लिफ्टिंग; जालंधर प्रशासन ने एक दिन में 38 हजार मीट्रिक टन से ज्यादा धान की लिफ्टिंग करवाई

अब तक 6,02,345 मीट्रिक टन धान की लिफ्टिंग

जिले के किसानों को 2144 करोड़ रुपये का भुगतान : डिप्टी कमिश्नर

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर : Record lifting in one day; Jalandhar administration got more than 38 thousand metric tons of paddy lifted in a day. डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि जिला प्रशासन मंडियों में धान की लिफ्टिंग में तेजी ला रहा है, जिसके तहत आज एक दिन में रिकॉर्ड 38,055 मीट्रिक टन की लिफ्टिंग की गई है। उन्होंने कहा कि पिछले साल की तुलना में सिर्फ एक दिन में यह रिकॉर्ड बढ़ रहा है।

धान के खरीद प्रबंधों जायजा लेते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि अब तक खरीद एजेंसियों द्वारा 6,02,345 मीट्रिक टन फसल की लिफ्टिंग की जा चुकी है।उन्होंने कहा कि जिले की सभी अनाज मंडियों में धान की त्वरित लिफ्टिंग सुनिश्चित की जा रही है और आने वाले दिनों में लिफ्टिंग प्रक्रिया में अधिक तेजी लाई जाएगी, जिस संबंधी अधिकारियों को निर्देश दिए गए है।

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जिले में धान खरीद प्रक्रिया को उचित धन से चलाने के लिए प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा मंडियों में उचित खरीद, समय पर भुगतान और लिफ्टिंग सुनिश्चित करने के लिए प्रबंधों की लगातार समीक्षा की जा रही है।

डा.हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि किसानों से खरीदी गई धान का अब तक 2144 करोड़ रुपये का भुगतान सुनिश्चित किया जा चुका है। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट कर दिया कि खरीद प्रक्रिया में किसी भी तरह की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जिला की मंडियों में धान की लिफ्टिंग को और अधिक सुचारू ढंग से करने के निर्देश दिए, ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

डा. अग्रवाल ने किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदने की पंजाब सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि खरीद प्रक्रिया उचित ढंग से पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब तक मंडियों में आयी 9,51,695 मीट्रिक टन धान में से खरीद एजेंसियों द्वारा 9,45,354 मीट्रिक टन धान खरीदी जा चुकी है।

Related posts

नशे को लेकर DC Himanshu Aggarwal और CP Dhanpreet Kaur ने दी चेतावनी

राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने छठे राजेश्वरी कला महाउत्सब का किया उद्धघाटन

पंजाब में PRTC की बसें बंद, 7 से 9 अप्रैल को रहेगा चक्का जाम , जाने कारण