चंबा में बारिश का कहर जारी, लैंडस्लाइड के कारण 11 मणिमहेश जाने वाले श्रद्धालुओं की मौत

दोआबा न्यूजलाइन

चंबा: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते कई जिलों में भारी नुकसान हुआ है। ताजा जानकारी के अनुसार चंबा जिले में भी लैंडस्लाइड के कारण मणिमहेश की यात्रा के लिए गए कई श्रद्धालु रस्ते में फंसे हुए हैं। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि चंबा के भरमौर में भारी बारिश के कारण मणिमहेश यात्रा मार्ग पर लैंडस्लाइड हो गया, जिसके कारण यात्रा पर निकले 11 श्रद्धालुओं की में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मरने वालों में 3 पंजाब, 1 उत्तर प्रदेश और 5 चंबा के रहने वाले हैं। वहीं अभी तक 2 लोगों की पहचान नहीं हो पाई है।

वहीं अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार श्रद्धालुओं की मौतें पहाड़ से पत्थर गिरने और ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई हैं। हालाँकि बताया यह भी जा रहा है की जगह जगह लैंडस्लाइड और भारी बारिश के कारण भरमौर में करीब 3 हजार मणिमहेश श्रद्धालु अभी फंसे हैं, जिनका रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

बताते चलें कि पिछले सप्ताह भी मणिमहेश यात्रा पर जा रहे 7 श्रद्धालुओं कि यात्रा मार्ग पर लैंडस्लाइड में जान चली गई थी। हालाँकि 9 लोग लापता हो गए थे।

Related posts

लैंडस्लाइड के कारण चंबा-भरमौर मार्ग अवरुद्ध, हजारों टूरिस्ट फंसे, मोबाइल सिगनल और बिजली ठप

हिमाचल में लगातार 3 दिन से हो रही भारी बारिश ने मचाई तबाही, 7 जिलों में आज स्कूल-कॉलेज बंद

शिमला में कांग्रेस कार्यालय में हंगामा, आमने-सामने आए CM सुक्खू-विक्रमादित्य समर्थक