जालंधर में बारिश और आंधी से दशहरा महोत्सव के रंग में पड़ा भंग, बस्ती शेख तेज हवा से टूटी मेघनाथ की गर्दन

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है। आज 2 अक्टूबर को दशहरा हर जगह धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जालंधर में भी दशहरा मनाने को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो ही चुकी थीं। लेकिन आज सुबह अचानक आई आंधी और बारिश से शहर में कई जगह रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाथ के जलने के लिए तैयार पुतलों को नुकसान पहुंचा है। ताजा जानकारी के अनुसार आज बस्ती शेख के दशहरा ग्राउंड में शाम जलने के लिए तैयार खड़े किये गए रावण , मेघनाथ और कुम्भकरण के पुतलों को सुबह चली तेज आंधी और बारिश से नुकसान पहुंचा है। एक पुतले की तो गर्दन ही टूट गई है और पुतले कागज के बने होने के कारण भीग भी चुके हैं।

वहीं शहर में और जगहों की बात करें तो कई और जगह भी पुतले बारिश और आंधी के कारण गिर गए हैं और कहीं जगह भीगने के कारण खराब भी हुए हैं। अब आयोजकों का कहना है कि उन्होंने कारीगरों को बुलवाया है जल्द पुतलों की मुरम्मत की जाएगीताकि शाम को श्रद्धा और उल्ल्हास के साथ दशहरे का त्योहार मनाया जाए।

मिली जानकारी के अनुसार आज शाम को शहर में 20 जगह रावण दहन होगा। मुख्य आयोजन शहर के बल्टर्न पार्क और साईं दास पब्लिक स्कूल में होगा। यहां सुबह ही रावण के पुतले खड़े करने का काम शुरू हो गया है। कहा यह भी जा रहा है कि साईं दास स्कूल में 100 फीट का सबसे ऊंचा पुतला जलाया जाएगा। ये आयोजन महाकाली मंदिर दशहरा कमेटी की तरफ से किया जाएगा। साईं दास स्कूल सहित सभी जगह शाम 6 बजे से रावण दहन को लेकर कार्यक्रम होंगे। इससे पहले प्रभु श्रीराम, सीता और लक्ष्मण सहित रावण और उसकी सेना की झांकियां निकाली जाएंगी।

Related posts

Jalandhar: PAP क्रिकेट स्टेडियम में नार्थ जोन दिव्यांग T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

Daily Horoscope: आज मंगलवार के दिन इन 3 राशियों पर बनी रहेगी बजरंग बली की असीम कृपा

APJ स्कूल, होशियारपुर रोड में ‘अनुगूँज’ वार्षिक समारोह का भव्य एवं सफल आयोजन