रेलवे ने श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से फाफामऊ स्पेशल ट्रेन के फेरों में की वृद्धि

दोआबा न्यूज़लाईन

जम्मू: रेलवे ने आरक्षित स्पेशल ट्रेन 04601 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से फाफामऊ के लिए दिनांक 24.01.2025, 07.02.2025 और 14.02.2025 (03 ट्रिप) को खुलेगी। यह आरक्षित स्पेशल ट्रेन 04601 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से सुबह 03:50 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 04:25 बजे फाफामऊ पहुंचेगी।

वहीं वापसी दिशा में आरक्षित स्पेशल ट्रेन 04602 फाफामऊ से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के लिए दिनांक 25.01.2025, 08.02.2025 और 15.02.2025 (03 ट्रिप) को खुलेगी। यह आरक्षित स्पेशल ट्रेन 04602 फाफामऊ से शाम 19:30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्रि 22:00 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी।

कुंभ मेले के चलते हुए रेलवे ने श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-फाफामऊ के लिए चलाई विशेष ट्रेन

रेलवे द्वारा कुम्भ मेले को देखते हुए श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-फाफामऊ के लिए आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी चलाई गई है। सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि कुम्भ मेले को देखते हुए रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन एवं अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने हेतु रेलवे द्वारा श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा -फाफामऊ- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस रेलगाड़ी का संचालन निम्नानुसार किया जाएगा:-

04601/04602 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा -फाफामऊ- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन

रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि आरक्षित स्पेशल ट्रेन 04601 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से फाफामऊ के लिए दिनांक 24.01.2025 (01 ट्रिप) को खुलेगी। यह आरक्षित स्पेशल ट्रेन 04601 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से सुबह 03:50 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 04:25 बजे फाफामऊ पहुँचेगी। वापसी में आरक्षित स्पेशल ट्रेन 04602 फाफामऊ से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के लिए दिनांक 25.01.2025 (01 ट्रिप) को खुलेगी। यह आरक्षित स्पेशल ट्रेन 04602 फाफामऊ से शाम 19:30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्रि 22:00 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी।

वहीं मार्ग में यह आरक्षित स्पेशल ट्रेन शहीद कप्तान तुषार महाजन, जम्मू तवी, कठुआ, पठानकोट कैंट,जालंधर कैंट, लुधियाना, अम्बाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ तथा रायबरेली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। बता दें कि फिरोजपुर मंडल से रेलयात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 04662/04661 अमृतसर-फाफामऊ-अमृतसर आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन तथा 04664/04663 फिरोजपुर कैंट-फाफामऊ-फिरोजपुर कैंट आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया जा रहा है, जिसकी विस्तृत जानकारी अथवा समय-सारणी रेलयात्री रेल मदद हेल्पलाइन नंबर 139 या NTES वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं।

Related posts

महाकुंभ 2025 का पहला स्नान आज, पौष पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

किसान आंदोलन से आई बुरी खबर, निराश किसान ने निगला जहर, इलाज के दौरान तोड़ा दम

Kerala: उत्सव के दौरान मदमस्त हाथी ने मचाया उत्पात, 17 लोग घायल