रेलवे ने रद्द की इन ट्रेनों को किया बहाल, देखें List…

दोआबा न्यूजलाइन

जम्मू: रेल यात्रा करने वाले यात्रियों की जानकारी के लिए सूचित किया जाता है कि निम्नलिखित ट्रेनों को बहाल कर दिया गया है:-

सं ट्रेनें जेसीओ से तक शॉर्ट ओरिजिन
1 15656 27.08.25 जम्मूतवी कामाख्या जम्मूतवी (रद्दीकरण के स्थान पर)

2 18102 27.08.25 जम्मूतवी संबलपुर जंक्शन जम्मूतवी (अमृतसर से छोटी शुरुआत के बजाय)

3 12920 27.08.25 जम्मूतवी डॉ. अंबेडकर नगर जम्मूतवी (रद्द होने के बजाय)

4 12238 27.08.25 जम्मूतवी वाराणसी जम्मूतवी (जालंधर कैंट से छोटी शुरुआत के बजाय)

5 12472 27.08.25 जम्मूतवी बांद्रा टर्मिनस (जम्मूतवी (रद्द होने के बजाय)

6 05194 27.08.25 जम्मूतवी छपरा जम्मूतवी

वहीं अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए यात्रियों से अनुरोध है कि वे रेल मदद हेल्पलाइन नंबर 139 या एनटीईएस ऐप पर संपर्क करें।

Related posts

माँ वैष्णो देवी यात्रा मार्ग में लैंडस्लाइड, मरने वालों का आंकड़ा 31 हुआ , दर्जनों घायल

ऑपरेशन अखल के दौरान कुलगाम में शहीद हुए पंजाब के 2 जवान, 1 अगस्त से जारी है ऑपरेशन

पुंछ में सेना ने ऑपरेशन “शिवशक्ति” में ढेर किए 2 आतंकी, भारी मात्रा में असला-बारूद बरामद