होली पर रेलवे का यात्रियों को तोहफा, चलेंगी 75 गाड़ियां

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/देश)

जालंधर: इस बार रेलवे ने होली पर यात्रियों को एक बड़ा तोहफा दिया है। यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। अगर आप भी होली पर घर जाने का प्लान बना रहे हैं और आप ट्रेन का सफर करने वाले हैं तो आपको अब ट्रेन में सीटों के लिए जद्दोजहद नहीं करनी पड़ेगी।

रेलवे ने होली के अवसर पर यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों में 4.90 लाख अतिरिक्त सीटों की व्यवस्था की है। रेलवे की ओर 31 मार्च के बीच 75 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जो 354 फेरे लगाएंगी। इनमें से पूर्व की तरफ 243 और अन्य दिशाओं में 111 फेरे लगाए जाएंगे। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बीते वर्ष के मुकाबले इस बार होली पर यात्रियों की भीड़ ज्यादा रहने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए बीते वर्ष के मुकाबले 102 फीसदी ज्यादा फेरे लगाए जा रहे हैं।

गौर करने योग्य बात है कि बीते वर्ष विशेष रेलगाड़ियों ने 175 फेरे लगाए थे। वहीं, इस वर्ष 354 फेरे लगाए जा रहे हैं। इनमें से 282 फेरे आरक्षित गाड़ियों और 72 फेरे अनारक्षित गाड़ियों के होंगे। विशेष रेलगाड़ियों के अलावा पहले से चल रही गाड़ियों में भी अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं। इसके माध्यम से 66072 अतिरिक्त सीटें उपलब्ध हुई हैं।

वहीं उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने बताया कि इनके अलावा अतिरिक्त गाड़ियों को भी तैयार रखा जाएगा। जिन्हें जरुरत पड़ने पर चलाया जाएगा। बीते वर्ष उत्तर रेलवे से कुल 88 फेरे विशेष रेलगाड़ियों ने लगाए थे, जो इस वर्ष बढ़ाकर 140 किए गए हैं। इसी तरह अन्य रेलवे से बीते वर्ष 87 फेरे विशेष रेलगाड़ियों ने लगाए थे, जो इस बार बढ़ाकर 214 किए गए हैं। दिल्ली क्षेत्र से विशेष रेलगाड़ियों द्वारा 92 फेरे लगाए जाएंगे।

Related posts

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने भूमि धोखाधड़ी रैकेट का किया भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

‘चेतना’ प्रोजेक्ट’ द्वारा विद्यार्थियों को दी जा रही ‘लाइफ सेविंग स्किल्स’ की ट्रेनिंग

कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा के अध्यक्ष बनने से और मजबूत होगी पार्टी: MLA रमन अरोड़ा