पंजाबी युवक की अमेरिका में मौत, परिवार का इकलौता बेटा

दोआबा न्यूज़लाईन (पंजाब/विदेश)

पंजाब : विदेशों में रह रहे पंजाबी नौजवानों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है, इसी कड़ी में अमेरिका में रह रहे पंजाबी युवक की संदिग्ध हालात में मौत की दुखदाई खबर सामने आई है। मृतक की पहचान 29 साल के तीर्थ, नवांशहर के गांव मेहंदीपुर के रहने वाले के रूप में हुई है वह अपने परिवार का इकलौता बेटा था।

तीर्थ को अमेरिका गए हुए एक साल पांच महीने ही हुए थे। दुखदाई खबर सुन पारिवारिक सदस्यों में दुखों का पहाड़ टूट गया है। इसके साथ ही परिवार ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है, ताकि उसके शव को जल्दी देश ला जा सकें। जानकारी देते हुए पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि एक दिन पहले उसने बातचीत की थी। पता चला है कि उसे खून की उल्टी हुई थी। इसके बाद उसकी मौत हाे गई।

Related posts

भारत रूस का सबसे बड़ा तेल खरीदार,अगर इसे रोका, तो चुप नहीं बैठेगा रूस

टैरिफ मामले पर एशिया में ट्रम्प की दोहरी निति, भारत पर टैरिफ अब 7 अगस्त से

पंजाब के संगरूर पहुंचे केजरीवाल, कांग्रेस-अकाली दल और BJP ने सब किया बर्बाद