भांगड़ा कैंप नए कलाकारों के हुनर को तैयार कर उन्हें संस्कृति और विरासत से जोड़ने का करेगा काम
दोआबा न्यूज़लाइन
जालंधर: शहर का लायलपुर खालसा कॉलेज अपनी विरासत, संस्कृति और खेलों के लिए जाना जाता है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए पंजाबी विरासत को संभाले रखने के लिए कॉलेज के ओपन एयर थियेटर में 10.07.2025 से 19.07.2025 तक 10 दिवसीय पंजाबी लोक नृत्य कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस लोक नृत्य कैंप के संबंध में कॉलेज में एक आवश्यक बैठक हुई, जिसमें कैंप का पोस्टर जारी किया गया और कैंप से संबंधित टी-शर्टें दी गईं। प्रिंसिपल डॉ. सुमन चोपड़ा ने कैंप का उद्देश्य बताते हुए कहा कि लायलपुर खालसा कॉलेज भांगड़े की उत्कर्षता के लिए लगातार काम कर रहा है। यह भंगड़ा कैंप नए कलाकारों के हुनर को तैयार करने और उन्हें निखारने में अपना बहुमूल्य योगदान देगा।
उन्होंने कहा कि ऐसे कैंप जहां युवा पंजाबियों को अपनी विरासत से जोड़ते हैं, वहीं नशे जैसी बुराइयों से बचाकर सशक्त समाज बनाने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि कॉलेज भांगड़ा विश्व कप के आयोजन में अग्रणी रहा है और भांगड़े की विरासत को संरक्षित व विकसित करने के लिए एक सृजन संस्था है। इस अवसर पर भांगड़ा प्रशिक्षण कैंप के इंचार्ज व डीन कल्चरल अफेयर्स डॉ. पलविंदर सिंह बोलीना ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि इस कैंप के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन व ऑफलाइन की जा रही है। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 9 जुलाई को शाम 5:00 बजे की जाएगी।
इस कैंप में बिना किसी फीस के और हर उम्र के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। इस कैंप में हर साल लगभग 400 विद्यार्थी भाग लेते हैं। उन्होंने कहा कि यह कैंप पिछले 8 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल प्रो. नवदीप कौर, डॉ. गगनदीप कौर, डॉ. हरजिंदर कौर सेखों, डॉ दिनकर शर्मा, प्रो. मनीष गोयल,डॉ अजीतपाल सिंह , प्रो. सतपाल सिंह, प्रो. हरजिंदर कौर, डॉ रवनीत कौर, प्रो. अनु मुम, प्रो. ओंकार, प्रो. जसदीप सिंह, प्रो.सोनू गुप्ता, प्रो. राखी तलवार, सुरिंदर कुमार चलोत्रा पी.ए. प्रिंसिपल जतिंदर लंबर्ड के साथ सुखजीत सुखी आदि और कॉलेज की भांगड़ा, गिद्दा, लुडी टीमों के विद्यार्थी भी मौजूद थे।