मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब बनेगा रंगला पंजाब: मोहिंदर भगत

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर : Punjab will become Rangla Punjab under the leadership of Chief Minister Bhagwant Mann: Mohinder Bhagat कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने कहा कि आज के समय में युवाओं को नशे की दलदल से मुक्त करने का सबसे अच्छा जरिया खेल है, इसीलिए पंजाब सरकार प्रत्येक वर्ष ‘खेडां वतन पंजाब दियां आयोजित करती है। कैबिनेट मंत्री आज रुस्तमे हिंद दारा सिंह को समर्पित रुस्तमे वेलफेयर सोसायटी (रजि.) द्वारा दशहरा ग्राउंड, बस्ती बावा खेल में आयोजित 9वें वार्षिक कुश्ती दंगल में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री मोहिंदर भगत ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का एकमात्र उद्देश्य पंजाब को भारत का सर्वश्रेष्ठ राज्य और रंगला पंजाब बनाना है। उन्होंने कहा कि खेल इस संबंध में सबसे महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब के अनगिनत युवा नशा छोड़कर खेलों में अपनी रुचि दिखा रहे है और अपने परिवार एवं पंजाब का नाम रोशन कर रहे है। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार भी वितरित किए। इस मौके पर श्री मोहिंदर भगत को सोसाइटी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया ।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश