पंजाब पुलिस ने अमृतसर में धर दबोचे 3 नशा तस्कर, 4 स्पोर्ट्स पिस्तौल, मैगजीन, 521 ग्राम हेरोइन बरामद

दोआबा न्यूज़लाइन

अमृतसर: अमृतसर में नशा व हथियार तस्करों के खिलाफ पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार पंजाब पुलिस ने अमृतसर-अटारी रोड पर स्थित एक ढाबे से 3 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस को चार PX5 स्पोर्ट्स पिस्तौल, 521 ग्राम हेरोइन, सात मैगजीन और 55 कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपियों की पहचान मनिंदरजीत सिंह, पीटर और लवजीत सिंह के रूप में हुई है। इस बात की पुष्टि पंजाब के DGP गौरव यादव ने ट्वीट कर दी है।

DGP गौरव यादव की “X” पर पोस्ट:-

जानकारी के अनुसार पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत पुलिस स्टेशन एनटीएफ मोहाली में FIR दर्ज कर दी है। आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस ने यह दावा किया है कि जल्दी ही पूरे नेटवर्क का पता लगाया जाएगा।

Related posts

जालंधर : जिम के बाहर नौजवान की चाकू गोदकर हत्या, घर पर भी किया हमला

मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, 4 पैसेंजर्स के सामान से जब्त किया 8kg गांजा

जालंधर : ”युद्ध नशे विरुद्ध” अभियान के तहत नशा तस्कर के घर पर हुई कार्रवाई, आरोपी पर 18 आपराधिक मामले दर्ज