जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद एक्शन में पंजाब सरकार, CM मान ने सील करवाए बॉर्डर

दोआबा न्यूजलाइन

चंडीगढ़: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बीते दिनों हुई अमानवीय घटना की पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कड़ी निंदा की है। पहलगाम में बेकसूर टूरिस्ट पर हुए इस आतंकी को उन्होंने क्रूर और अमानवीय बताया है। इस हमले के बाद पंजाब सरकार ने पंजाब में भी चौकसी बड़ा दी है। इस आतंकी हमले की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब पूरी तरह अलर्ट है और पंजाब में कानून-व्यवस्था बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता है। यह सब उन्होंने अपने आवास पर सिविल और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ हुई उच्च स्तरीय बैठक में मीडिया से बातचीत में कहा। उन्होंने कहा कि इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता और उनका एकमात्र उद्देश्य लोगों में दहशत फैलाना है।

बैठक में उन्होंने कहा कि पंजाब में सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए प्रदेश की सीमाओं को सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अंतरराज्यीय और एक जिले को दूसरे जिले से जोड़ने वाले स्थानों, विशेष रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में जांच और गरल पहले ही तेज कर दी गई हैं। पुलिस को रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सेना, पंजाब पुलिस और बीएसएफ में आपस में पूर्ण तोर पर कोआर्डिनेशन किया जा रहा है।

वहीं उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार जम्मू कश्मीर से पर्यटकों को वापस लाने के लिए वहां की सरकार के साथ लगातार संपर्क में है। पंजाब से जम्मू कश्मीर गए लोगों का ब्यौरा माँगा जा रहा है और जल्द उन्हें सुरक्षित प्रदेश में वापिस लाया जाएगा।

वहीं सीएम मान ने यह भी बताया की इस हमले के बाद से पंजाब में पर्यटन स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और किसी को भी प्रदेश में कानून-व्यवस्था भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब कि सीमा पाकिस्तान और जम्मू कश्मीर से लगती है इसलिए सुरक्षा कड़ी कर देश-विरोधी ताकतों पर बाज नजर रखी जा रही है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि यह हमला एक घृणित कृत्य है क्योंकि कोई भी धर्म ऐसे घृणित अपराध की इजाजत नहीं देता। उन्होंने कहा कि यह हिंसा मानवता के खिलाफ अपराध है और धर्म, क्षेत्र, समुदाय या किसी अन्य विचारधारा की परवाह किए बिना हर कोई इसकी कड़े शब्दों में निंदा करे।

उन्होंने कहा कि पंजाब ने तस्करों, गैंगस्टरों और आतंकवादियों के खिलाफ जंग छेड़ी हुई है और उन्हें उनके बुरे मंसूबों में सफल नहीं होने दिया जाएगा। भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य सरकार पंजाब की मेहनत से हासिल की गई शांति को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसके लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जा रही। मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि शांति, सद्भावना और भाईचारा उनकी सरकार के एजेंडे में सबसे ऊपर हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे इस संकट की घड़ी में हमारे महान गुरुओं, पीरों और पैगंबरों के उपदेशों के अनुसार हर कीमत पर शांति, सद्भावना और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखें।

Related posts

पंजाब में कल सरकारी बसों का रहेगा चक्का जाम, कर्मचारी यूनियनों ने किया बड़ा ऐलान

पंजाब में फिर हुए तबादले, 6 IAS और 1 PCS अधिकारी Transfer, देखें List…

टिकट चेकिंग स्टाफ ने ट्रेन में छूटे बैग को यात्री को लौटाकर अपना फर्ज निभाया