दोआबा न्यूज़ लाईन
जालंधर(पूजा, सलोनी) पंजाब डीजीपी गौरव यादव ने पुलिस लाइन में विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर, जॉइंट सीपी संदीप शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
डीजीपी ने जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड अटैक करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सैदुल अमीन ने 7 ने 8 अप्रैल, 2025 की मध्य रात्रि को भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के आवास को निशाना बनाकर किए गए ग्रेनेड हमला किया था। वहीं डीजीपी ने कहा कि अभिजोत का हरियाणा पुलिस द्वारा एनकाउंटर किया गया। अभिजोत ने ही फंडिग हैरी को ऑनलाइन की थी। वहीं सैदुल अमीन को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में अभी कुछ अन्य गिरफ्तारियां होनी बाकी है। आईएसआई एजेंसी द्वारा पंजाब का माहौल खराब करने को लेकर यह हरकतें की जा रही है।
डीजीपी ने बताया कि उनकी टीम केंद्र एजेंसी के साथ मिलकर इस केस की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया। डीजीपी ने माना कि अभिजोत ने ही फडिंग की थी। इस दौरान यूपी और दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। अब आरोपी से पूछताछ की जाएगी कि आरोपी को रहने के लिए किसने मदद की थी। हरियाणा में अभिजोत के एनकाउंटर को लेकर डीजीपी ने कहा कि उसके तार अमेरिका में बैठे भानू राणा प्रताप के साथ है।