पतंगबाजी को लेकर PSPCL का लोगों को नया निर्देश, पढ़ें पूरी खबर

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर : पतंगबाजी को लेकर जहां मासूम लोगों की जानें जा रही है, वहीँ अब बिजली विभाग ने भी नया आदेश जारी कर दिया है। बिजली विभाग के अधिकारियो ने पत्र जारी किया है। जिसमें लिखा है कि समस्त उपभोक्ताओं एवं आम जनता से विनम्रता पूर्वक निवेदन किया जाता है कि पतंगबाजी करते समय चीन और सिंथेटिक डोर के बिजली की तारों में फंसने के कारण शॉर्ट सर्किट जैसी समस्या होती है, इसी के बचाव को लेकर यह निवेदन किया गया है। क्योकि डोर के तारों में फसने के कारण कई बार बिजली की तारे टूट जाती है। जिसके कारण बिजली आपूर्ति बाधित होती है। इसी को देखते हुए अपने बच्चों को पतंगबाजी से रोकें, ताकि बिजली आपूर्ति निर्बाध रूप से चलती रहे।

गौरतलब है कि बच्चे या नौजवान जब पतंगबाजी करते है,तो डोर के कारण कई दुखदाई हादसे भी होते है। ऐसे में सरकार की तरफ से भी कई आदेश जारी किये गए है। चाइना डोर सबसे घातक है। जिसके कारण कई मासूम लोगों की जाने भी गई है।

Related posts

पंजाब के जंगलों में मिला आतंकियों का छिपाया असला, पंजाब के DGP ने की पुष्टि

जालंधर : पुरानी रेलवे रोड पर स्थित Punjab National Bank के सिक्योरिटी गार्ड से चली गोलियां, सुरक्षा कर्मी घायल

Daily Horoscope : आज के दिन इन राशि के जातकों का भाग्य होगा उदय