पतंगबाजी को लेकर PSPCL का लोगों को नया निर्देश, पढ़ें पूरी खबर

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर : पतंगबाजी को लेकर जहां मासूम लोगों की जानें जा रही है, वहीँ अब बिजली विभाग ने भी नया आदेश जारी कर दिया है। बिजली विभाग के अधिकारियो ने पत्र जारी किया है। जिसमें लिखा है कि समस्त उपभोक्ताओं एवं आम जनता से विनम्रता पूर्वक निवेदन किया जाता है कि पतंगबाजी करते समय चीन और सिंथेटिक डोर के बिजली की तारों में फंसने के कारण शॉर्ट सर्किट जैसी समस्या होती है, इसी के बचाव को लेकर यह निवेदन किया गया है। क्योकि डोर के तारों में फसने के कारण कई बार बिजली की तारे टूट जाती है। जिसके कारण बिजली आपूर्ति बाधित होती है। इसी को देखते हुए अपने बच्चों को पतंगबाजी से रोकें, ताकि बिजली आपूर्ति निर्बाध रूप से चलती रहे।

गौरतलब है कि बच्चे या नौजवान जब पतंगबाजी करते है,तो डोर के कारण कई दुखदाई हादसे भी होते है। ऐसे में सरकार की तरफ से भी कई आदेश जारी किये गए है। चाइना डोर सबसे घातक है। जिसके कारण कई मासूम लोगों की जाने भी गई है।

Related posts

RTA कार्यालय पर ताला लगाने की बजाय अपराधों पर ताला लगवाएँ भगवंत मान : इंजी. चंदन रखेजा

नगर निगम और पुलिस की नशे के विरुद्ध संयुक्त कार्रवाई, अली मोहल्ले में तस्कर की अवैध संपत्ति ध्वस्त

Breaking: भार्गव नगर में ज्वेलर की दुकान पर चोरों का धावा, गनपॉइंट पर नकदी और गहने ले हुए फरार