दोआबा न्यूजलाइन
जालंधर (सलोनी) : पंजाब राज्य के हर शहर के बस स्टैंड में आज 2 घंटे के लिए धरना प्रदर्शन किया गया। जहां पनबस कर्मचारिओं द्वारा जम के “सरकार मुर्दाबाद” के नारे लगाए गए। अपनी मांगो को लेकर कर्मचारिओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक चला। पंजाब रोडवेज, पनबस और पीआरटीसी की बसें बंद रखी गई। उनकी मुख्य मांग कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारिओं को पक्का करना है। उनका कहना है की अगर सरकार उनकी सुनवाई नहीं करेगी तो आने वाली 7 से 9 अप्रैल को बड़ा धरना प्रदर्शन दिया जाएगा।
धरना प्रदर्शन के दौरान कर्मचारिओं द्वारा बजट की कापियां भी जलाई गई और सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। उनका कहना है कि कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारिओं को न तो पक्का किया जा रहा है न तो उनकी वेतन बढ़ाई जा रही है। अगर सरकार सुनवाई नहीं करेगी तो न सिर्फ पनबस कर्मचारिओं को बल्कि हज़ारों लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। खासकर स्कूली बच्चों, नौकरीपेशा लोगों और ग्रामीण इलाकों में सफर करने वालों को ज्यादा मुश्किलें उठानी पड़ी।