दोआबा न्यूज़लाईन
जालंधर(पूजा मेहरा) एएस राए (एडीजीपी ट्रैफिकऔर एसएसएफ) के निर्देशानुसार डीआईजी नवीन सिंगला और एसएसपी (एसएसएफ) वरुण शर्मा ने अखिलेश मेंहगी मेमोरियल के प्रेसीडेंट लोकेश मंहगी और मैंबर रणजीत सिंह के सहयोग के साथ मिलकर जालंधर रेंज की 22 सड़क सुरक्षा फोर्स की टीमों को 44 मेडिकल किटें प्रदान की। इसी कड़ी में डीआईजी नवीन सिंगला भी मौजूद रहे।
इस मौके पर डीआईजी नवीन सिंगला ने कहा कि सड़कों पर होने वाले हादसों को रोकने के लिए इस समय सड़क सुरक्षा फोर्स पूरा सहयोग कर रही है और लोगों की जान भी बचा रही है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद कुछ ही मिनटों में घटनास्थल पर पहुंच जाती है। लोगों से भी अपील है कि अगर कोई हादसा हाईवे पर हुआ है तो उसकी जानकारी जरुर दें। इससे किसी की कीमती जान बच सकती है। लोकेश मेंहगी और रणजीत सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा फोर्स की टीमें बहुत ही बढि़या काम कर रही है। ।
बताते चले कि सड़क सुरक्षा फ़ोर्स आम जनता के लिए एक वरदान साबित हो रही है, कयोकि सड़क दुर्घटनाओं के बाद इलाज में देरी के कारण घायलों की बहुमूल्य जीवन हानि को रोका गया है। पंजाब पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां सड़क दुर्घटनाओं और इनमें घायलों की मौत के आंकड़ों को कम करने के लिए फोर्स का गठन किया गया है। सड़क दुर्घटनाओं के साथ-साथ फ़ोर्स ने आपराधिक घटनाओं पर भी नकेल कसी है। जनता में इस फ़ोर्स को लेकर काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी देखने को मिला है। आगे इसे और बढ़िया बनाने के कार्य भी उच्च अधिकारी कर रहे है, ताकि पंजाब में यह बेहतरीन काम कर सके।
इस मौके पर एसएसएफ जालंधर रेंज के डीएसपी गुरजीत पाल सिंह, इंस्पेक्टर जालंधर रेंज एसएफएफ इमेनुअल मसीह मौजूद रहे।