जालंधर में नगर निगम चुनाव को लेकर तैयारियां तेज, जनता किस पार्टी पर जीत की लगाएगी मोहर, जानें समीकरण

दोआबा न्यूजलाईन

(पूजा मेहरा) जालंधर नगर निगम का बिगुल बज गया है। जनता किस पार्टी पर विश्वास जताती है, यह तो समय ही बताएगा। फिलहाल सभी पार्टियों ने अपने स्तर पर बैठकें शुरू कर दी हैं। कमेटियों का गठन किया जा रहा है, इसके साथ-साथ उम्मीदवारों के ऐलान को लेकर भी अंदरतह बैठकें चल रही हैं।

राजनीतिक पार्टियां इस चुनाव में बेहतर प्रदर्शन को लेकर तैयारियां कर रही है, हालांकि राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने दावपेच भी खेलने शुरू कर दिए हैं। इसी बीच राजनीतिक दलों में जॉइनिंग का सिलसिला भी शुरू हो गया हैं। आम आदमी पार्टी द्वारा इस चुनाव में अपने किए गए अपने कामों को लेकर एक चिट्ठा बनाया गया हैं, जहां उनका कहना है कि आप सरकार ने जितने भी काम किए हैं उसी के ऊपर हम लोगों से अपने लिए वोट मांगेंगे।

फिलहाल भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा है कि जब से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी हैं, तब से शहरों का हाल-बेहाल हो गया है। जालंधर में गंदगी का आलम है। गंदा पानी, टूटी हुई सड़कों से लोग बहुत परेशान है। आगे उनका कहना हैं कि जनता एक बार बीजेपी को मौका दें, तो हम बेहतर सड़के बनायेंगे। मूलभूत सुविधाओं से कभी भी लोगों को वंचित नहीं रहने देंगे। कांग्रेस का देखा जाए तो उनके पास अनुभवी व सीनियर नेता हैं। जिसको लेकर कांग्रेस ने भी विधायकों व हल्का इंचार्जो से वार्डों का पैनल माँगा है। कांग्रेस को 300 के करीब टिकट के दावेदारों ने आवेदन किये है। इसी को लेकर पार्टी नामों को लेकर मंथन कर रही है।

हालांकि चुनाव को लेकर शिरोमणि अकाली दल लुधियाना शहरी की ओर से नामों की पहली सूचि तैयार कर दी गई है। इसी को लेकर यह स्पष्ट हो गया है कि पंजाब में शिअद नगर निगम के चुनाव लड़ेगा।

Related posts

हिमाचल के CM सुक्खू से लंदन में मिले भारतीय ओवरसीज़ कांग्रेस (IOC) के अध्यक्ष

अब जिले में जगह-जगह-प्रदर्शन पर लगा प्रतिबंध, शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए 9 स्थान निर्धारित

जालंधर में अब इस जगह लगेगी पटाखा मार्किट, नगर निगम ने जारी की NOC