PPR मार्किट में पुलिस वाले ने की, ढाबे वाले के कारिंदे की पिटाई ,घटना CCTV कैमरे में कैद

दोआबा न्यूज़लाईन

https://fb.watch/tmpvb5q3Kh

जालंधर : Policeman beats up dhaba attendant in PPR market, incident captured in CCTV camera खबर जालंधर की PPR मार्किट की है। अक्सर सुर्ख़ियों में रहने वाली मार्किट से ताजा खबर सामने आई है। जहाँ पर एक पुलिस वाला ढाबे वाले के कारिंदे की पिटाई करनी शुरू कर देता है। यह सारी घटना वहां पर लगे CCTV कैमरों में कैद हो जाती है। वहां पर लगे CCTV में साफ़ दिखाई दे रहा है कि पुलिस वाला पैदल ही ढाबे पर आता है। ढाबे वाले के कारिंदे को ढाबे से बाहर खींचता है और उसकी पिटाई करनी शुरू कर देता है। ढाबा मालिक का कहना है कि ना तो कोई सामान बाहर विखरा पड़ा था और ना ही कोई गलत काम किया। फिर भी अचानक पुलिस वाला पिटाई करनी शुरू कर देता है। अब देखना यह है कि पुलिस, मुलाज़िम पर क्या कार्बाइ करती है।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश