ड्रग हॉटस्पॉट गांवों में पुलिस की रेड, कई राउंडअप, हेरोइन-नशीली गोलियां भारी मात्रा में बरामद

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर (पूजा मेहरा) पंजाब के विभिन्न जिलों में ड्रग हॉटस्पॉट गांवों में तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल पुलिस रेंज जालंधर हरमनबीर सिंह गिल और एसएसपी जालंधर देहाती डाॅ. अंकुर गुप्ता ने कुल 09 टीमों का गठन किया, और अलग-अलग इलाकों में जाकर रेड की। चेकिंग के दौरान कुल 75 संदिग्धों को राउंडअप किया गया है। इसके इलावा 15 ग्राम हेरोइन, 260 नशीली गोलियां, एक कार और एक मोटरसाइकिल ब्रांड स्प्लेंडर बरामद किया गया हैं।

जानकारी देते हुए एसएसपी अंकुर गुप्ता ने बताया कि मुकदमा नंबर 164 दिनांक 16-06-2024 बी/पी 21-जीएचआई/61/85
एनडीपीएस एक्ट थाना फिल्लौर में बबली पत्नी कश्मीरा लाल निवासी गांव गन्ना से 15 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। इसके साथ ही एक कार, 01 मोटरसाइकिल ब्रांड स्प्लेंडर, संदिग्ध हालत में बरामद की गई। इसी तरह मुकदमा नं 67 दिनांक 16-06-2024 बी/डब्ल्यू 22/61/85 एनडीपीएस भोगपुर में आरोपी जीत राम जीता उर्फ ​​कालू पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी गांव किंगरा चोन वाला भोगपुर से 260 नशीली गोलियां बरामद की गईं।

आगे उन्होंने बताया कि मई 2024 के दौरान जिला जालंधर देहाती की पुलिस ने अलग-अलग नशा तस्करों के खिलाफ 14 मामले दर्ज किए और 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 305 ग्राम हेरोइन, 606 किलो 810 ग्राम चूरापोस्त और 01 किलो 200 ग्राम अफ़ीम बरामद की हैं।

Related posts

Daily Horoscope : जानें आज का राशिफल, यह कार्य करने से आपके बनेंगे बिगड़े काम

जालंधर : शातिर महिला को कपड़े के शोरूम में चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा, पढ़ें

विधायक व DC ने आदमपुर रोड का किया दौरा