JALANDHAR : थाना नूरमहल की पुलिस ने 21 ग्राम हेरोइन के साथ 1 को किया काबू

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर : जालंधर जिला- ग्रामीण थाना नूरमहल पुलिस ने 21 ग्राम हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है। यह गिरफ्तारी पुलिस स्टेशन नूरमहल के मुख्य अधिकारी के नेतृत्व में एक गश्ती दल ने की है।

जानकारी देते हुए पुलिस स्टेशन नूरमहल के मुख्य अधिकारी उपनिरीक्षक कृष्ण गोपाल ने बताया कि दिनांक 06-05-2025 को हमीरपुर थाना प्रभारी सहित गश्त के दौरान जब पुलिस पार्टी जगा बाबा धम्म जी के पास पहुंची तो गांव भारद्वाजिया की तरफ से एक सफेद रंग की कार आती दिखाई दी। पुलिस पार्टी की सरकारी गाड़ी को देखकर वाहन चालक ने जल्दी से ड्राइवर साइड की खिड़की खोली और 100 ग्राम वजन का मोम का लिफाफा बाहर फेंक दिया। साथी कर्मचारियों की मदद से उसे पकड़ लिया गया और उसका नाम व पता पूछा गया। पूछने पर उसने अपना नाम गुरनाम सिंह उर्फ ​​गामा पुत्र मीत राम निवासी चीमा बाजार, नूरमहल थाना, नूरमहल जिला जालंधर बताया।

संदिग्ध द्वारा फेंके गए लिफाफे की जांच करने पर उसमें से 21 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जिस पर गुरनाम सिंह उर्फ ​​गामा के खिलाफ नूरमहल पुलिस स्टेशन, जिला जालंधर में मुकदमा नंबर 30 दिनांक 06-05-2025, अपराध 21-61-85 एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे आपराधिक प्रक्रिया संहिता के अनुसार गिरफ्तार किया गया। मामले की जांच जारी है, जिससे और भी खुलासे होने की संभावना है।

Related posts

जालंधर में मॉकड्रिल, भारी पुलिस बल तैनात

जालंधर : होटल/मोटल/गेस्ट हाउस और सराय में बिना पहचान के किसी भी व्यक्ति के ठहरने पर लगा प्रतिबंध, जारी हुए आदेश

आज पूरे जालंधर शहर में होगी ब्लैकआउट मॉकड्रिल, DC ने जनता से माँगा सहयोग