जालंधर देहात जिले के लाबड़ा थाने की पुलिस ने चोरी करने वाले एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर : जालंधर देहात के दिशा-निर्देशों के अनुसार, समाज के दुष्ट तत्वों / नशा तस्करों / चोरों और लुटेरों के खिलाफ शुरू किए गए अभियान के अनुसार करतारपुर के नेतृत्व में, पुलिस स्टेशन के प्रमुख अधिकारी सब इंस्पेक्टर बलवीर सिंह ने चोरी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

प्रेस को जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक उप मंडल करतारपुर जालंधर देहात विजय कंवरपाल ने बताया कि थाना लांबड़ा पुलिस टीम के मुख्य अधिकारी सब इंस्पेक्टर बलवीर सिंह, एएसआई बलजिंदर सिंह 263 सहित पुलिस पार्टी की इलाका गश्त के संबंध में रामपुर चौक पर मौजूद थे, तभी एक देहाती व्यक्ति उनके पास आया और उन्हें सूचना दी कि बिरजू पुत्र काला निवासी योगिया मोहल्ला धर्मकोट चोरी की मोटरसाइकिल पर गांव चिट्टी से सिंघा की तरफ जा रहा है। सूचना पुख्ता व सत्य होने पर एएसआई बलजिंदर सिंह ने लाबड़ा थाने में मुकदमा संख्या 44 दिनांक 19.05.2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत दर्ज किया। आरोपी बिरज इससे पहले भी लांबड़ा थाना क्षेत्र व अन्य कई इलाकों में कई बार चोरी की वारदात कर चुका है और बिरज पुलिस ने आरोपी को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।

Related posts

मानव सहयोग स्कूल के विद्यार्थियों ने बाढ़ प्रभावितों के लिए पहुंचाई राहत सामग्री

जिला प्रशासन अब स्कूली विद्यार्थियों को वित्तीय साक्षरता और डिजिटल धोखाधड़ी से बचने की देगा ट्रेनिंग

भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस के उपलक्ष्य पर धार्मिक यात्रा का आयोजन, श्री वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर जाएंगी 500 बसें