आदमपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया एक नशा तस्कर, 65 नशीली गोलियां बरामद

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: जालंधर ग्रामीण के एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क पीपीएस द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार, समाज के बुरे तत्वों / नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत सरबजीत राय, पीपीएस, पुलिस अधीक्षक (जांच) और कुलवंत सिंह, पीपीएस, उप पुलिस अधीक्षक उप-मंडल आदमपुर, आईएनएसपी हरदेव प्रीत सिंह, मुख्य अधिकारी, पुलिस स्टेशन आदमपुर के कुशल नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार करके उसके पास से 65 नशीली गोलियां बरामद करके सफलता हासिल की है।

इस संबंध में प्रेस को जानकारी देते हुए कुलवंत सिंह, उप पुलिस अधीक्षक सब डिवीजन आदमपुर ने बताया कि दिनांक 25.05.2025 को एएसआई परमजीत सिंह नंबर 227/एफजीएस सहित एक पुलिस पार्टी गश्त के संबंध में श्मशान घाट गांव चखियारा में मौजूद थी, जहां पर शक के आधार पर पुलिस ने सलीम अली पुत्र शेरू निवासी चखियारा, थाना आदमपुर, जिला जालंधर को काबू किया। तलाशी के दौरान पुलिस पार्टी को आरोपी से 65 नशीली गोलियां बरामद हुईं। जिस पर मुकदमा नम्बर 76 दिनांक 25.05.2025 धारा 22/61/85 एन.डी.पी.एस. एक्ट थाना आदमपुर जिला जालंधर ग्रामीण में दर्ज करके आरोपी को उक्त मामले में हसब कोड के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया। आरोपी को अब अदालत में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड मिलने के बाद उससे गहनता से पूछताछ की जाएगी।

Related posts

APJ इंस्टीट्यूट एंड टेक्निकल कैंपस में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया चेयरपर्सन सुषमा बर्लिया का जन्मदिवस

श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत के 350वें वर्ष को समर्पित आज जालंधर में लाइट एंड साउंड शो का आयोजन

लुधियाना में एक और कबड्‌डी खिलाडी की गोली मरकर हत्या, बाइक सवार युवकों ने दिया घटना को अंजाम