भारतीय चुनाव आयोग के पुलिस ऑब्जर्वर 13 मई को आएंगे जालंधर

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/शहर)

जालंधर: लोक सभा हलका जालंधर में आज़ाद और निष्पक्ष लोक सभा चुनाव- 2024 के प्रति नागरिकों में सुरक्षा की भावना को बढ़ावा देने के लिए भारतीय चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त पुलिस आब्ज़र्वर सतीश गजभीए (आई.पी.एस.) 13 मई को जालंधर पहुँच रहे हैं। वह जिमखाना क्लब जालंधर में ठहरेंगे। इसके अलावा 14 मई को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक सर्किट हाउस में चुनाव संबंधी शिकायतें सुनने के लिए मौजूद रहेंगे।

यदि कोई भी योग्य नागरिक जो चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाख़िल करना चाहता है परन्तु ख़तरा महसूस कर रहा है या नामांकन पत्र भरने से रोका जा रहा है तो वह उनके साथ मोबाइल नंबर 8699240504 पर सीधा संपर्क कर सकता है या 14 मई को अपनी शिकायतों के निपटारे के लिए निजी तौर पर मिल सकता है।

Related posts

पंजाब की AAP सरकार हर मुद्दे पर रही विफल: राजिंदर बेरी

DAVIET ने नवाचार और प्रेरणा के साथ मनाया Engineers Day 

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने सुलझाई NRI अपहरण मामले की गुत्थी, 2 आरोपी गिरफ्तार