पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी , मिर्ची गिरोह के 2 लुटेरे काबू

दोआबा न्यूज़लाईन (पंजाब /क्राइम)

पंजाब : जालंधर के साथ लगते शहर फगवाड़ा में पुलिस ने नाकाबंदी करके आंखों में मिर्ची डाल कर लूट करने वाले 2 लूटेरों को काबू किया है। जिला कपूरथला की SSP वत्त्सला गुप्ता ने बताया कि चोरी की वारदातों और लूटपाट करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है। जिसके तहत होशियारपुर की तरफ से मोटरसाइकिल पर फगवाड़ा आ रहे दो युबकों को CIA स्टाफ ने थाना सदर फगवाड़ा पुलिस की मदद से नाकाबंदी कर काबू किया है। पकडे गए युबकों से पुलिस ने लूटपाट करने के लिए इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल PB 09 P 3750 और 5365 रुपए नकदी भी बरामद की गई है।इसके अलावा पकडे गए युबकों से दो मोबाइल फ़ोन भी बरामद हुए है। SP फगवाड़ा रुपिंदर कौर ने बताया कि पकडे गए युबकों की पहचान लवप्रीत सिंह उर्फ़ लव पुत्र जोगिन्दर सिंह गावं खाटी थाना सदर फगवाड़ा और जसबीर सिंह उर्फ़ रोहित पुत्र जोगिन्दर सिंह गावं खाटी थाना सदर फगवाड़ा के रूप में हुई है।

SP फगवाड़ा रुपिंदर कौर ने बताया की पकडे गए लुटेरों के खिलाफ पहले से ही फगवाड़ा के थाना सदर,थाना सिटी और थाना रावलपिंडी में लूटपाट और चोरी की बारदातों के कई मामले दर्ज़ है। उन्होंने कहा की काबू किए हुए आरोपियों को माननिये अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा। पूछताछ में आरोपियों से और कई खुलासे होने की संभावना है।

Related posts

जालंधर देहात पुलिस ने अंतरराज्यीय चूरा-पोस्त तस्करी गिरोह का किया भंडाफोड़

कुल्चा विक्रेता बेच रहा था चाइना डोर पुलिस ने पकड़ा

विजिलेंस ब्यूरो ने PSPCL के जेई और लाइनमैन को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया काबू