PM मोदी ने प्रखर कवि और विचारक आंदे श्री के निधन पर जताया शोक, ‘X’ पर शेयर की पोस्ट

दोआबा न्यूज़लाइन

नई दिल्ली: देश के एक प्रखर कवि, चिंतक और तेलंगाना की सांस्कृतिक चेतना के प्रतीक माने जाने वाले कवि आंदे श्री के निधन पर पूरे साहित्यिक जगत में दुःख की लहर फैल गई है। वहीं इस दुःख की घड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट शेयर कर प्रखर कवि और विचारक आंदे श्री के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है। पीएम मोदी ने कहा कि आंदे श्री के निधन से हमारे सांस्कृतिक और बौद्धिक परिदृश्य में बड़ी रिक्तता उत्पन्न हो गई है।

PM ने कहा कि उनके विचार तेलंगाना की आत्मा को प्रतिबिंबित करते थे। प्रखर कवि और विचारक के तौर पर वे लोगों की आवाज़ थे और उनके संघर्षों, आकांक्षाओं तथा अमर भावना को अभिव्यक्ति देते थे। उनके शब्दों में हृदय को झकझोरने, लोगों को एकजुट करने और समाज की सामूहिक मानसिकता को आकार देने की शक्ति थी। उन्होंने सामाजिक चेतना को काव्यात्मक सौंदर्य के साथ जिस तरह मिश्रित किया, वह अद्भुत था।

PM मोदी की X पर पोस्ट :

पोस्ट में उन्होंने लिखा कि आंदे श्री के निधन से हमारे सांस्कृतिक और बौद्धिक परिदृश्य में एक गहरी रिक्तता उत्पन्न हो गई है। उनके विचार तेलंगाना की आत्मा को प्रतिबिंबित करते थे। प्रखर कवि और विचारक होने के नाते, वे लोगों की आवाज़ थे और उनके संघर्षों, आकांक्षाओं और अमर भावना को व्यक्त करते थे। उनके शब्दों में हृदय को झकझोरने, लोगों को एकजुट करने और समाज की सामूहिक मानसिकता को आकार देने की शक्ति थी। जिस तरह उन्होंने सामाजिक चेतना को काव्यात्मक सौंदर्य के साथ मिश्रित किया, वह अद्भुत था। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ॐ शांति।

Related posts

राष्ट्रपति ने हैदराबाद में लोक सेवा आयोगों के अध्यक्षों के राष्ट्रीय सम्मेलन का किया उद्घाटन

7 साल बाद 2 दिवसीय जॉर्डन दौरे पर पहुंचे PM मोदी, एयरपोर्ट पर PM जाफर ने किया स्वागत

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु और PM मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की जयंती पर अर्पित की उन्हें पुष्पांजलि