PM मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू ने मिसाइल मैन डॉ. APJ अब्दुल कलाम की जयंती पर अर्पित की उन्हें श्रद्धांजलि

दोआबा न्यूजलाइन

नई दिल्ली: भारत रत्न और देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती पर आज (15 अक्टूबर, 2025) को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज राष्ट्रपति भवन में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की। वहीं पीएम मोदी ने पीएम मोदी ने X पर पोस्ट करते हुए मिसाइल मैन को श्रद्धांजलि दी।

पीएम मोदी ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी की जयंती पर उन्हें स्मरण करता हूं। वे एक ऐसे दूरदर्शी थे जिन्होंने युवाओं के मन में नई ऊर्जा जगाई और देश को बड़ा सपना देखने के लिए प्रेरित किया। उनका जीवन हमें सिखाता है कि विनम्रता और कड़ी मेहनत सफलता की कुंजी हैं। आइए, हम मिलकर उस भारत का निर्माण करें जिसका सपना उन्होंने देखा था-एक सशक्त, आत्मनिर्भर और और करुणामय भारत का।’

Related posts

Jalandhar: PAP क्रिकेट स्टेडियम में नार्थ जोन दिव्यांग T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

पंजाब में बेकाबू कानून-व्यवस्था पर इंजी.चंदन ने जताई चिंता, राष्ट्रपति शासन लागू करने की उठाई मांग

बिहार की ऐतिहासिक जीत PM मोदी के प्रति देश का प्यार: इंजी. चंदन रखेजा