पतारा थाने की पुलिस ने चोर को किया काबू, सेना के जवान की चोरी हुई बुलेटप्रूफ मोटरसाइकिल की बरामद

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर : पतारा थाने की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिसने सेना के जवान की चोरी हुई बुलेटप्रूफ मोटरसाइकिल चोरी की थी। जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक सब डिवीजन आदमपुर कुलवंत सिंह ने बताया कि दिनांक 21.01.2025 को कृष्ण सिंह पुत्र मलकीत सिंह निवासी बडला थाना दसूहा जिला होशियारपुर निवासी आर्मी कैंट जालंधर को गिरफ्तार किया था। जिसने बाबू मोहम्मद पुत्र नूर हुसैन वह उसके साथी फरिंदर सिंह, जो कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। 26.01.2024 को वह अपनी बुलेट मोटरसाइकिल नंबर PB46-AF-7286 पर सवार होकर वंडूर स्थित फायरिंग रेंज में गया और फायरिंग करने के बाद उसने देखा कि बुलेट मोटरसाइकिल वहां पर नहीं थी। जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने चुरा लिया है।

जिसके बाद उन्हें पता चला कि उनकी मोटरसाइकिल बाबू मोहम्मद पुत्र नूर हुसैन निवासी नारंगपुर, थाना पतारा, जिला जालंधर ने चोरी की है। जिस पर मुकदमा संख्या 05 दिनांक 21.01.2025/379 दर्ज किया किया गया। पुलिस अब उसे आदलत में पेश करेगी और फिर उससे पूछताछ की जाएगी।

Related posts

जालंधर की CIA टीम ने 1 किलो हेरोइन और 2 पिस्तौल के साथ 2 को किया काबू

शाहकोट पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के 02 सदस्यों को किया काबू , 06 मोटरसाइकिल बरामद

जालंधर में बड़ा हादसा, स्कूल बस की चपेट में आने से चार वर्षीय मासूम बच्ची की मौत