पठानकोट के मंदिर में मिली पाकिस्तानी करेंसी, इलाके में मचा हड़कप, पुलिस जांच में जुटी

दोआबा न्यूज़लाईन

पठानकोट : पठानकोट से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पाकिस्तानी करेंसी मिलने से इलाके में हड़कंप मच गई। जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद पठानकोट में भी रेड अलर्ट जारी है, उसी के दौरान आज सुबह पठानकोट के मशहूर बर्फानी मंदिर में शिवलिंग से पाकिस्तान का 100 रुपए का लाल नोट मिला।

जानकारी देते हुए स्थानीय राकेश सिंह ने बताया कि वह हर रोज की तरह आज भी सुबह पूजा अर्चना के लिए मंदिर आए। उन्होंने बताया कि जब वह शिवलिंग पर जल ढालने के लिए आए तो शिवलिंग के समीप 100 रुपए का पाकिस्तानी नोट देखकर हैरान हो गए। उन्होंने उसी समय अपने MC को फोन लगाया तो उन्होंने उसी समय आकर पुलिस को फोन कर दिया तथा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। इस मामले में पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।

बताते चलें कि यह मंदिर जालंधर नेशनल हाइवे पर स्थित है, तथा जहां आसपास के लोगों के अलावा टूरिस्ट लोगों का भी आना-जाना लगा रहता है।

Related posts

पंजाब में 130 मेडिकल अफसरों की होगी नियुक्ति, जनता को मिलेगी सुविधा

जालंधर को मिली पहली महिला पुलिस कमिश्नर, IPS अधिकारी धनप्रीत कौर ने संभाला चार्ज

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, 15 पेटी अवैध शराब जब्त