समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. गुरिंदरजीत कौर सहित कई बड़ी हस्तियां भी हुई शामिल
दोआबा न्यूजलाइन
मुकुंदपुर: समाज सेविका एवं गर्ल गाइड इंचार्ज अध्यापिका कमलजीत बंगा एस.के. एस.एस. स्कूल आदर्श नगर जालंधर से अपनी उत्कृष्ट एवं यादगार सेवाएं प्रदान करने के बाद सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर पद्मश्री हंस राज हंस और जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. गुरिंदरजीत कौर, प्रिंसिपल खुशदीप कौर, दीपक बाली, बूटा मोहम्मद और अन्य गणमान्य व्यक्ति उन्हें शुभकामनाएं देने पहुंचे।
सभी ने एक गरिमामयी, अत्यंत मेहनती, शांत एवं धार्मिक आत्मा कमलजीत बंगा की शिक्षा के साथ-साथ खेल, धार्मिक एवं सामाजिक क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए खुले मन से प्रशंसा की। कर्मठ एवं समर्पित शिक्षाविद कमलजीत बंगा को 2013-2024 तक की सभी प्रशासनिक व तत्कालीन सरकारों द्वारा तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल, तत्कालीन शिक्षा मंत्री ओ.पी. सोनी तथा शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार से विशेष राज्य पुरस्कार, स्पीकर चरणजीत सिंह अटवाल, तत्कालीन शिक्षा मंत्री दलजीत सिंह चीमा तथा अनेक कैबिनेट मंत्रियों द्वारा समय-समय पर सम्मानित किया जा चुका है।
आयोजन के दौरान डीईओ गुरिंदरजीत कौर और प्रिंसिपल खुशदीप कौर ने मेहनती अध्यापका बंगा के बारे में बोलते हुए कहा कि संत रूह बंगा ने विद्यार्थियों और स्कूल के विकास के साथ-साथ आरओटी रूम के लिए एक प्रोजेक्टर भेंट करवाया व खेल प्रमोटर-सामाजिक कार्यकर्ता जीत बाबा बेल्जियम और ब्रिटेन के सोम थिंड को 2 एलईडी टीवी, फर्नीचर, स्कूल स्टेज के लिए 51,000 रुपए तथा 1 ए.सी. पंजाब प्रेस क्लब को भेंट करने के लिए प्रेरित किया। अपनी सेवानिवृत्ति के समय उन्होंने स्कूल के लिए एक ए.सी.और दूसरा पंजाब प्रेस क्लब को भेंट किया।