दोआबा न्यूज़लाईन
जालंधर : डिप्टी कमिश्नर डॉ हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि शहर बर्ल्टन पार्क को स्पोर्ट्स हब के तौर पर विकसित किया जा रहा है और इस मंतव्य के लिए शुरू किए प्रोजेक्ट जल्दी पूरे किए जाएंगे। उन्होंने नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन सहित प्रोजेक्ट पार्क का दौरा किया और अलग-अलग कार्यों का जायज़ा लिया।
डिप्टी कमिश्नर ने नगर निगम, पी.डब्ल्यू.डी. और बाग़बानी विभाग को स्पोर्ट्स सैंटर को और विकसित करने के लिए व्यापक विकास प्रोजेक्ट चलाने के निर्देश देते हुए कहा कि क्रिकेट स्टेडियम में पवेलियन, लाकर रूमस, चेंजिंग रूमज़ और वाशरूम का निर्माण जनवरी 2025 तक पूरा किया जाए।
डॉ अग्रवाल ने 65 लाख रुपए की लागत के साथ चल रहे विकास कार्यों का जायज़ा लेते ठेकेदार को निर्धारित समय में विकास प्रोजेक्ट पूरा करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि इस काम में किसी प्रकार की ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वह निजी तौर पर रोज़ाना के विकास प्रोजेक्टों की प्रगति की निगरानी करेंगे।
डॉ अग्रवाल ने नगर निगम के अधिकारियों को प्रेक्टिस नैट वाले स्थान पर फ्लड्ड लाईटें लगाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा, ताकि खिलाड़ी रात के समय भी ट्रेनिंग ले सकें। उन्होंने कहा कि यह लाईटें खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में बढिया प्रदर्शन करने में मददगार साबित होंगी। इस दौरान महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते डिप्टी कमिश्नर ने उनको सख़्त मेहनत करने और देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्साहित किया।
निरीक्षण दौरान डॉ अग्रवाल ने स्टेडियम नज़दीक कूड़े के ढेर का नोटिस लेते हुए नगर निगम को इसको तुरंत साफ़ करने को कहा। उन्होंने पार्क में साफ़-सफ़ाई और हरियाली रखने, बढ़ी हुई झाड़ियां हटाने, रोशनी के लिए उचित प्रबंध, सड़कें और चारदीवारी पूरी करने के निर्देश भी दिए।
बर्ल्टन पार्क को शहर में आर्कषण केंद्र के तौर पर विकसित करने पर ज़ोर देते हुए उन्होंने बाग़बानी विभाग को नगर निगम के साथ तालमेल कर पौधे आदि लगाकर पार्क की सुंदरता और बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम को पार्क को और ख़ूबसूरत लुक प्रदान करने के लिए पार्क में प्रमुख स्थानों पर आकर्षक ग्राफ्टियां बनाने के लिए भी कहा। इसके इलावा बर्लटन पार्क को जालंधर निवासियों के लिए प्रमुख स्पोर्टस सैंटर बनाने के लिए डिप्टी कमिश्नर ने इसके रख-रखाव सम्बन्धित कामों के लिए समर्पित टीम तैनात करने के निर्देश दिए।