PSEB की कंपार्टमेंट परीक्षाओ को लेकर आदेश जारी, परीक्षा केंद्रों के आसपास लगी धारा 144

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से इस साल हुए 5वीं, 8वीं, 10वीं व 12वीं के बोर्ड परीक्षा में जिन बच्चों के कंपार्टमेंट आए थे, वह परीक्षा चार तारीख से शुरू होकर 20 तारीख तक करवाई जाएगी। जिसे लेकर प्रशासन ने नई गाइडलाइंस जारी की है। आदेश देते हुए एडीसी अमित महाजन ने कहा कि परीक्षा केंद्रों के आसपास परिजनों का जमावड़ा इकट्ठाहो जाता है, जिसके कारण अमन और क़ानूनी स्तिथि खराब होती है। जिसे लेकर परीक्षा केंद्रों के नजदीक 144 धारा लगा दी है। यह आदेश चार से 20 तारीख तक लागू रहेंगे।

Related posts

kulhad Pizza Couple के घर के बाहर युवकों ने की भद्दी टिप्पणी, रोकने पर हुआ जमकर हंगामा

पंजाब की AAP सरकार हर मुद्दे पर रही विफल: राजिंदर बेरी

DAVIET ने नवाचार और प्रेरणा के साथ मनाया Engineers Day