जालंधर में तड़के सुबह इस एरिया में चला ऑपरेशन कासो, संदिग्धों के घरों में की गई चेकिंग

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: महानगर में बढ़ते नशे पर लगाम लगाने के लिए आज तड़के सुबह जालंधर पुलिस ने काजी मंडी में ऑपरेशन कासो के तहत विशेष चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने सुबह इलाके को सील कर दिया और कई घरों में तलाशी भी ली गई। बताया जा रहा है कि यह अभियान नशा तस्करों और लूटपाट करने वालों पर नकेल कसने के लिए सिटी पुलिस की टीमों द्वारा चलाया गया है। यह ऑपरेशन कासो सुबह 7 बजे शुरू हुआ जिसमें 100 से ज्यादा पुलिस मुलाजिम चेकिंग करने के लिए इलाके में पहुंचे।

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह पुलिस टीमों ने उक्त एरिया में चेकिंग शुरू कर दी। कहा यह भी जा रहा है कि लोगों के उठने से पहले ही पुलिस टीमों ने इलाके में रेड शुरू कर दी। इस चेकिंग अभियान में कई थानों के एसएचओज और एरिया एसीपी सहित कई मुलाजिम पहुंचे थे। ऑपरेशन के दौरान पुलिस कर्मचारियों ने उन लोगों के घरों में घुस कर चेकिंग की, जिन पर पहले से ही नशे के केस चल रहे हैं या फिर जो संदिग्ध हैं। इस अभियान के दौरान 20 से ज्यादा घरों की तलाशी ली गई।

Related posts

शादी में पटाखे और आतिशबाजी चलाना दूल्हे को पड़ा महंगा, दर्ज हुई FIR

जालंधर : सर्जिकल कॉम्प्लेक्स में फायर स्टेशन का उद्घाटन, व्यापारियों को बड़ी राहत

जालंधर में बीती रात सुनाई दी धमाकों की आवाजें, जांच में सामने आई ये बड़ी बात