दीवाली पर खुशखबरी, अब विमान यात्रा होगी सस्ती

दोआबा न्यूज़लाईन

देश : हवाई जहाज में यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है, अब दीवाली पर विमान यात्रा सस्ती होगी। इसका बड़ा कारण यह है कि घरेलू मार्गो पर औसत हवाई किराए में पिछले साल की तुलना में 20 -25 परिशत की कमी आई है। किराये में कमी का दूसरा बड़ा कारण तेल की कीमतों में कमी आना भी है। बताते चलें कि इसके बावजूद कुछ रूट ऐसे भी हैं, जहां किराया तेजी से बढ़ा है।

इस साल, बेंगलुरू-कोलकाता मार्ग पर हवाई किराया 38 प्रतिशत घटकर 6,319 रुपये रह गया है, जबकि पिछले साल यह 10,195 रुपये था.। चेन्नई-कोलकाता मार्ग पर 8,725 रुपये से घटकर 5,604 रुपये हो गया है, जो 36 प्रतिशत की कमी है। इसी तरह, मुंबई-दिल्ली मार्ग पर किराया 8,788 रुपये से 34 प्रतिशत घटकर 5,762 रुपये हो गया है।

दिल्ली-उदयपुर उड़ान के लिए भी किराया 34 प्रतिशत घटकर 7,469 रुपये रह गया है, जबकि पिछले साल यह 11,296 रुपये था. दिल्ली-कोलकाता, हैदराबाद-दिल्ली और दिल्ली-श्रीनगर मार्गों पर किराया 32 प्रतिशत कम हुआ है।

Related posts

CBSE स्कूल जल्द पूरा कर लें ये काम, नहीं तो हो सकती है कार्रवाई

महाकुंभ 2025 का पहला स्नान आज, पौष पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सुविधाओं पर होगा पूरा फोकस: अश्विनी वैष्णव