नोएडा पुलिस का ताबड़तोड़ एनकाउंटर, अंतरराज्यीय गैंग के मुखिया सहित 3 बदमाश गिरफ्तार

दोआबा न्यूज़लाइन

नोएडा: नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ देखने को मिली है। मिली जानकारी के अनुसार नोएडा के थाना सेक्टर-24 में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह के सरगना संजीव कुमार यादव सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल भी हुआ है। बताया यह भी जा रहा है कि यह गिरोह वीवीआईपी इलाकों और पॉश इलाकों में बंद पड़े घरों की रेकी करते हैं फिर पूरी प्लानिंग से वहां चोरी करते है। कार्रवाई के दौरान आरोपियों के पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में नगदी, जेवर और हथियार बरामद किए हैं।

पुलिस जानकारी के अनुसार ये गिरोह पॉश इलाकों, वीवीआईपी सोसायटियों और सेक्टरों में बंद पड़े घरों की रेकी कर वहां चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। नोएडा पुलिस के मुताबिक पकडे गए बदमाशों में गिरोह का सरगना संजीव कुमार यादव भी शामिल है, जिसके खिलाफ पहले से ही तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

Related posts

PM मोदी ने छठ पूजा के संध्या अर्घ्य अनुष्ठान पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं, X पर पोस्ट किया संदेश

दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों की बड़ी कार्रवाई, म्यांमार से आई महिला से पकड़ा 997.5 ग्राम सोना

PM मोदी ने साने ताकाइची को जापान की प्रधानमंत्री चुने जाने पर X पर ट्वीट कर दी बधाई