नोएडा पुलिस का ताबड़तोड़ एनकाउंटर, अंतरराज्यीय गैंग के मुखिया सहित 3 बदमाश गिरफ्तार

दोआबा न्यूज़लाइन

नोएडा: नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ देखने को मिली है। मिली जानकारी के अनुसार नोएडा के थाना सेक्टर-24 में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह के सरगना संजीव कुमार यादव सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल भी हुआ है। बताया यह भी जा रहा है कि यह गिरोह वीवीआईपी इलाकों और पॉश इलाकों में बंद पड़े घरों की रेकी करते हैं फिर पूरी प्लानिंग से वहां चोरी करते है। कार्रवाई के दौरान आरोपियों के पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में नगदी, जेवर और हथियार बरामद किए हैं।

पुलिस जानकारी के अनुसार ये गिरोह पॉश इलाकों, वीवीआईपी सोसायटियों और सेक्टरों में बंद पड़े घरों की रेकी कर वहां चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। नोएडा पुलिस के मुताबिक पकडे गए बदमाशों में गिरोह का सरगना संजीव कुमार यादव भी शामिल है, जिसके खिलाफ पहले से ही तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

Related posts

कैबिनेट ने PM धन-धान्य कृषि योजना को दी मंजूरी

बड़ी खबर: दिल्ली के स्कूलों को बार-बार आ रहे Bomb Threat, डर से सहमे विद्यार्थी और पेरेंट्स

PM मोदी ने स्पेस स्टेशन में 18 दिन रहकर लौटे शुभांशु का किया स्वागत, पोस्ट किया खास संदेश