न्यू गोविन्द नगर मंदिर कमेटी भंग,सुरजीत सिंह को बनाया गया प्रधान

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर :New Govind Nagar Temple Committee dissolved, Surjit Singh made head आज न्यू गोविन्द नगर मंदिर में कमेटी द्वारा एक मीटिंग रखी गई थी। जिसका मुख्या उद्देश्य पुरानी कमेटी को भंग करके नई कमेटी बनाना था। बता दें कि कमेटी के चेयरमैन अनुराग और प्रधान रविंदर मेहरा द्वारा अपने पद से इस्तीफा देने के साथ ही मंदिर की कमेटी भंग कर दी गई। यहाँ यह जिक्रयोग है कि इस मीटिंग के दौरान मंदिर में कमेटी के सदस्य और काफी संख्या में श्रदालु मौजूद थे। जिनकी मौजूदगी में सबकी सर्वसमति से सुरजीत सिंह को नया प्रधान चुन लिया गया है।

सुरजीत सिंह प्रधान चुने जाने के बाद मंदिर के पूर्व चेयरमैन और पूर्व प्रधान रविंदर मेहरा ने उनको चुनरी पहनाकर कर उनको शुभकामनाएं दीं। प्रधान सुरजीत सिंह ने सबकी मौजूदगी में कहा। कि मेरा मुख्या उद्देश्य मंदिर की सेवा करना होगा और जैसे पहले सभी भक्त साथ देते रहे हैं। वैसे ही आगे भी साथ देते रहना।

मीटिंग के दौरान सेवा लाल ,नरेश वर्मा ,बलवीर सिंह ,राजेश ,भूषण कुमार ,सुनील सैनी ,विकास मैनी ,अविनाश शर्मा ,राकेश वर्मा और विपिन मैंगी अन्य मौजूद थे।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश