लायलपुर खालसा कॉलेज में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में हुई नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: शहर के लायलपुर खालसा कॉलेज का नया शैक्षणिक सत्र 2025-26 श्री गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में श्री सुखमणि साहिब जी के पाठ के साथ शुरू हुआ। इस अवसर पर कॉलेज की गवर्निंग काउंसिल की अध्यक्ष बलबीर कौर, उपाध्यक्ष दीपिंदर सिंह: पुरेवाल, प्रिंसिपल डॉ. सुमन चोपड़ा, समस्त स्टाफ और विद्यार्थी गुरुद्वारा साहिब में उपस्थित हुए। रामा मंडी जालंधर निवासी प्रख्यात रागी भाई भूपिंदर सिंह जी और उनके रागी जत्थे ने अपनी मधुर वाणी से गुरबाणी के शब्द गाकर संगत को निहाल किया। प्रिंसिपल डॉ. सुमन चोपड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि लायलपुर खालसा कॉलेज की परंपरा रही है कि यहाँ हर काम श्री गुरु ग्रंथ साहिब की कृपा से शुरू किया जाता है।

उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों में कॉलेज के विद्यार्थियों ने शिक्षा, खेल, शोध और संस्कृति के क्षेत्र में उच्च उपलब्धियाँ हासिल की हैं। ईश्वर की कृपा से इस वर्ष भी हम हर क्षेत्र में उच्च उपलब्धियाँ प्राप्त करके कॉलेज की राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पहचान को और निखारेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा, खेल, शोध व सांस्कृतिक क्षेत्रों में कड़ी मेहनत करके अपना, अपने माता-पिता व कॉलेज का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि अध्यापकों व विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत व लगन के कारण ही यह कॉलेज उत्तर भारत के अग्रणी शिक्षण संस्थान के रूप में जाना जाता है। इस अवसर पर मंच संचालन डॉ. हरजिंदर सिंह शेखों ने बखूबी किया। इस अवसर पर गवर्निंग काउंसिल, प्रिंसिपल, समस्त स्टाफ व बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उपस्थित होकर गुरु घर का आशीर्वाद प्राप्त किया।

Related posts

पंजाब सड़क सफाई मिशन: जिले में अधिकारियों ने गोद ली गई सड़कों का किया गया निरीक्षण

मानव सहयोग स्कूल जालंधर का छात्र दीपक महे बना चार्टर्ड अकाउंटेंट

बड़ी उपलब्धि: नगर निगम जालंधर ने वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में कड़ी मेहनत के बल पर हासिल किया 86 रैंक