जालंधर में नीटू शटरावाला फिर चर्चा में, शक्तिमान की ड्रेस पहन परिवार के साथ कर रहा अनोखा चुनावी प्रचार

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/राजनीति)

(पूजा मेहरा) जालंधर संसदीय सीट से आजाद उम्मीदवार नीटू शटरां वाला बुधवार को शक्तिमान की ड्रेस पहन अपने परिवार के साथ चुनाव प्रचार करने के लिए घर से निकला। इस दौरान नीटू ने कहा कि बीजेपी सरकार हर पार्टी के साथ धक्का कर रही है। किसी भी नेता को पकड़ कर बीजेपी जेल में डाल रही है, ऐसे में भारत के संविधान को खतरा है। बता दें कि नीटू को चुनाव आयोग ने पेट्रोल पंप चुनाव निशान दिया है।

नीटू ने अपनी पत्नी सहित वोटरों को अपील करने की मांग की। उन्होंने कहा की देश को बचाने का समय आ गया है, हमें वोट डालकर जिताये, ताकि देख का सुधार हो सके। नीटू ने कई तरह के दावे किये।

जिले में सबसे पहला नामांकन नीटू शटरां वाला द्वारा ही भरा गया था। टीनू अपने परिवार के साथ नामांकन भरने के लिए पहुंचा था। पिछले चुनाव के दौरान लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए नीटू ने अनोखे ढ़ंग में लोगों से वोट मांगे थे। आजाद खड़े प्रत्याशी नीटू शटरां वाला शक्तिमान बनकर शहर में निकला था। नीटू शटरां वाला ने शक्तिमान की ड्रेस पहन रखी थी और अपने पुराने मोटरसाइकिल पर सवार था।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश