हिमाचल में नहीं रुक रहा कुदरत का कहर, बिलासपुर में फटा बादल, 10 गाड़ियां मलबे में दबीं

दोआबा न्यूजलाइन

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में अभी भी कुदरत का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा जानकारी के अनुसार बिलासपुर के नम्होल गांव में शुक्रवार देर रात बादल फटा, जिसकी वहां से 10 से ज्यादा गाड़ियां मलबे में दब गईं और कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है। वहीं बादल फटने से गुतराहन गांव में खेतों में मलबा आने से फसलें पूरी तरह तबाह हो गईं हैं। गनीमत रही कि इस आपदा में कोई जान का नुकसान नहीं हुआ है।

वहीं बताया यह भी जा रहा है कि पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण घुमारवीं में सीर खड्ड का जलस्तर काफी बढ़ गया है, जो इस बरसात में अब तक का सबसे ज्यादा जलस्तर है। जबकि नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।राज्य भर में हो रहे भूस्खलन के कारण सैकड़ों सड़कें बंद हैं, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। इसके अलावा कई जगह बिजली और पानी की आपूर्ति योजनाएं भी बुरी तरह प्रभावित हुई हैं, जिससे कई इलाकों में बिजली और पानी की समस्या सामने आई है। जिसके कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं शिमला के मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 19 सितंबर तक पूरे राज्य में मौसम खराब रहने का अनुमान लगाया जा रहा है। जिसकी वजह से लोगों को सतर्क रहने और बेवजह यात्रा न करने की सलाह दी गई है। राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन की टीमें प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं, ताकि जल्द से जल्द स्थिति को सामान्य किया जा सके।

Related posts

UNESCO के विश्व बायोस्फीयर रिजर्व नेटवर्क का हिस्सा बनी स्पीति घाटी

हिमाचल के CM सुक्खू से लंदन में मिले भारतीय ओवरसीज़ कांग्रेस (IOC) के अध्यक्ष

हिमाचल के गवर्नर ने चंबा उपमंडल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा