नगर निगम और पुलिस की नशे के विरुद्ध संयुक्त कार्रवाई, अली मोहल्ले में तस्कर की अवैध संपत्ति ध्वस्त

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: पंजाब सरकार के नशा विरोधी अभियान ‘ड्रग्स के विरुद्ध युद्ध’ के अंतर्गत आज जालंधर में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। जिसके अंतर्गत नगर निगम ने जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के सहयोग से अली मोहल्ला क्षेत्र में एक कुख्यात ड्रग तस्कर के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि नगर निगम और कमिश्नरेट पुलिस ने संयुक्त रूप से अमरजीत सिंह पुत्र बनारसी दास, निवासी मकान संख्या WD 204, अली मोहल्ला, थाना डिवीजन संख्या 4, जालंधर के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि अमरजीत सिंह पुत्र बनारसी दास एक कुख्यात ड्रग तस्कर है और उसके विरुद्ध कुल 11 मामले दर्ज हैं, जिनमें से 10 मामले एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज हैं।

सीपी ने आगे कहा कि शहर में ड्रग्स से संबंधित किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आने वाले दिनों में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि जालंधर कमिश्नरेट पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि वे सरकार द्वारा जारी किए गए व्हाट्सएप नंबर 9779-100-200 पर नशे से संबंधित कोई भी जानकारी साझा करें। सूचना देने वालों की पूरी गोपनीयता सुनिश्चित की जाएगी।

Related posts

मुंबई के एक्टिंग स्टूडियो में 20 बच्चों को बनाया बंधक, पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद बच्चों को छुड़ाया, आरोपी गिरफ्तार

Breaking: भार्गव नगर में ज्वेलर की दुकान पर चोरों का धावा, गनपॉइंट पर नकदी और गहने ले हुए फरार

Daily Horoscope : आज के दिन वृषभ राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति में सुधार के हैं योग, पढ़ें राशिफल