लेबनान में एक साथ कई पेजर हुए ब्लास्ट, 18 की मौत

ईरान के राजदूत सहित हजारों लोग घायल

दोआबा न्यूज़लाईन

बेरूत: लेबनान से एक बड़ी अनोखी और भयावह कर देने वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि लेबनान में कई जगहों पर हिजबुल्लाह मेंबर्स के पेजर (कम्युनिकेशन डिवाइस) एक साथ ब्लास्ट हुए हैं। जिसमें हजारों की संख्या में लोग घायल हो गए हैं। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक ब्लास्ट में 11 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में हिजबुल्लाह के 8 सदस्य और 1 बच्ची भी शामिल है। हमले में
3000 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में ईरान के राजदूत भी शामिल हैं।

वहीं खबर यह भी है कि सीरिया में भी कुछ लोगों के पेजर्स में धमाके हुए। इस दौरान वहां भी 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 14 घायल बताए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस घटना के पीछे इजराइल का हाथ है। जानकारी के अनुसार हिजबुल्लाह ने कहा कि वह इस हमले के लिए इजराइल को जिम्मेदार मानते हैं। हालांकि अभी तक इजराइल ने इस मामले पर कोई बयान जारी नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इन पेजर्स को हैक करके ब्लास्ट किया गया है।

वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ब्लास्ट से पहले लोगों के पैंट की जेबों से धुआं निकला और फिर ब्लास्ट हो गया। जानकारी के अनुसार लेबनान की नेशनल न्यूज एजेंसी (NNA) ने कहा है कि घायलों के इलाज के लिए इराक का मेडिकल सप्लाई लेकर एक प्लेन बेरूत पहुंचा है। वहीं लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मेडिकल सहायता मिलने की पुष्टि की है।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने 2 लापता नाबालिग लड़कियों को जम्मू-कश्मीर से किया बरामद

फगवाड़ा में बड़ी वारदात, AAP नेता के घर पर अंधाधुंध Firing , गैंगस्टरों ने मांगी 5 करोड़ की फिरौती

पंजाब महिला और बाल अधिकार के चेयरपर्सन ने पुलिस कार्रवाई का रिव्यू करने के लिए CP से की मुलाकात