जालंधर में मॉकड्रिल, भारी पुलिस बल तैनात

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर :(पूजा, सलोनी) जालंधर में 4:00 बजते ही मॉक ड्रिल की गई। यह मॉक ड्रिल जालंधर के नाम देव चौक के पास कॉपरेटिव बैंक की बिल्डिंग में हुई। इस दौरान जालंधर जॉइंट पुलिस कमिश्नर संदीप सिंह, डीसीपी सिक्योरिटी नरेश डोगरा अपनी पूरी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे। साथ ही एसडीआरएफ की टीम और फायर ब्रिगेड के साथ सभी अधिकारी मौजूद रहे।

इस दौरान भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव में अगर स्थिति बनती है तो लड़ाई के दौरान किस तरीके से लोगों का बचाव किया जा सके और किस तरीके से उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल कर अस्पताल और उनके घरों तक पहुंचा जा सके। इस पूरी स्थिति में सिविल डिफेंस के साथ पूरी टीम ने अपनी साझेदारी निभाई।

वहीं इस बारे में एसडीएम ने जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी तरह की स्थिति बनती है, उसको निपटने के लिए वह पूरी तरह से प्रबल है। मेडिकल सुविधाओं सहित पूरे इंतजाम किये गए है। किसी को भी किसी भी चीज के लिए घबराने की और भाग दौड़ करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि इस मॉक ड्रिल में रात को 8:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक 1 घंटे का ब्लैकआउट होगा। जिस दौरान बिजली को पूरी तरीके से शहर में बंद कर दिया जाएगा और लोगों से अपील की गई कि वह उनका सहयोग करें और किसी भी तरीके की लाइट ना जलाएं।

Related posts

Breaking: भार्गव नगर में ज्वेलर की दुकान पर चोरों का धावा, गनपॉइंट पर नकदी और गहने ले हुए फरार

Daily Horoscope : आज के दिन वृषभ राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति में सुधार के हैं योग, पढ़ें राशिफल

DC ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित नगर कीर्तन की तैयारियों और व्यवस्थाओं की समीक्षा की