मोबाइल की फटी बैटरी, 3 वर्षीय मासूम झुलसी

दोआबा न्यूज़लाईन (पंजाब)

पंजाब : गुरदासपुर गांव हरदोबथवाला में दुखदाई खबर सामने आई है। जहां 3 वर्षीय बच्ची के हाथ में मोबाइल की बैटरी फट गई। मिली जानकारी अनुसार बच्ची डिवियन की मां सपना ने बताया कि दोपहर वह अपना काम कर रही थी और उसकी बेटी टच फोन पर वीडियो देख रही थी। इसी बीच अचानक फोन की बैटरी फट गई।

इस दौरान धमाके से लड़की के कपड़ों में आग लग गई। आग की वजह से बच्ची के प्राइवेट पार्ट के साथ पैर भी जल गए जिस पर उसको तुरंत सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। वहीं डॉक्टर के अनुसार बच्ची का इलाज किया जा रहा है और हालत खतरे से बाहर है।

Related posts

पटियाला अस्पताल से डिस्चार्ज हुए किसान नेता डल्लेवाल, बोले- आने वाले दिनों में तेज होगा आंदोलन

नशे को लेकर DC और पुलिस कमिश्नर ने दी चेतावनी

पंजाब में PRTC की बसें बंद, 7 से 9 अप्रैल को रहेगा चक्का जाम , जाने कारण