मोबाइल की फटी बैटरी, 3 वर्षीय मासूम झुलसी

दोआबा न्यूज़लाईन (पंजाब)

पंजाब : गुरदासपुर गांव हरदोबथवाला में दुखदाई खबर सामने आई है। जहां 3 वर्षीय बच्ची के हाथ में मोबाइल की बैटरी फट गई। मिली जानकारी अनुसार बच्ची डिवियन की मां सपना ने बताया कि दोपहर वह अपना काम कर रही थी और उसकी बेटी टच फोन पर वीडियो देख रही थी। इसी बीच अचानक फोन की बैटरी फट गई।

इस दौरान धमाके से लड़की के कपड़ों में आग लग गई। आग की वजह से बच्ची के प्राइवेट पार्ट के साथ पैर भी जल गए जिस पर उसको तुरंत सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। वहीं डॉक्टर के अनुसार बच्ची का इलाज किया जा रहा है और हालत खतरे से बाहर है।

Related posts

बॉडी बिल्डर वरिंदर घुम्मन का अमृतसर के अस्पताल में निधन, HEART ATTACK के बाद दाखिल करवाया था अस्पताल में

LPG वितरक संघ ने बैठक में उठाई डिस्ट्रीब्यूटर्स की समस्याएं, अनुचित प्रथाओं पर जताया गहरा रोष

तरनतारन में बजा उपचुनाव का डंका, AAP विधायक के निधन पर खाली हुई थी सीट