जालंधर सेंट्रल के लोगों के लिए विधायक रमन अरोड़ा का गर्मी के सीजन में बड़ा तोहफा, हलके में जल्द लगेंगे नए ट्यूबवेल

नगर निगम चुनावों से पहले सेंट्रल हल्के के लिए नए ट्यूबल का रखा था प्रस्ताव: विधायक रमन अरोड़ा

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: आम आदमी पार्टी के जालंधर सेंट्रल हल्के से विधायक रमन अरोड़ा की मेहनत रंग लाई। नगर निगम चुनावों में लोगों से जो वादा किया था वो अब पुरा कर के दिखाया है। जालंधर सेंट्रल हल्के में गर्मी के सीजन को देखते हुए रैनक बाज़ार, मिशन कंपाउंड, अमरीक नगर , न्यू जवाहर नगर टंकी वाला पार्क, प्रागपुर, टेंचिया वाली गली सहित अन्य इलाको में नए ट्यूबल लगाए जाएंगे, जिससे आस पास के हजारों लोगों को फायदा मिलेगा।

विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि नए ट्यूबल लगने से गर्मियों में पानी की किल्लत दूर होगी। इसके साथ विधायक रमन अरोड़ा ने बताया कि सेंट्रल हल्के में नए ट्यूबल लगाने का प्रस्ताव नगर निगम चुनावों से पहले रखा गया था जोअब पास हो गया है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने पर जल्द नए ट्यूबल लगाने के लिए नई जगह सुनिश्चित की जा रही है, जल्द जगह सुनिश्चित होने पर नए ट्यूबल लगाने का काम शुरू किया जायगा ताकि गर्मी के सीजन में किसी को भी पानी की किल्लत न आए।

उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी ने काम के नाम पर वोट मांगे हैं और जो वादे किएहैं उनको पुरा कर के दिखाया है। उन्होंने कहा है कि मेरा कर्तव्य है अपने विधानसभा हल्के के लोगों की सेवा करना क्योंकि मेरे हल्के के लोगों ने मुझे मान सम्मान देकर विधानसभा भेजा है और उनका मान रखना मेरा कर्तव्य है। मेरे हल्के के किसी भी व्यक्ति को कोई भी दिक्कत आती है तो सीधा मेरे से संपर्क करे, में उनके लिए 24 घंटे उपलब्ध हूँ।

Related posts

APJ स्कूल रामामंडी में मनाया गया Grandparents Day

Daily Horoscope : शनिवार के दिन शनिदेव की इन 4 राशियों पर बनी रहेगी अपार कृपा

फिर वर्दी हुई दागदार, पंजाब महिला आयोग ने SSP जालंधर को भेजा नोटिस, SHO भूषण मामले में की जल्द कार्रवाई की मांग