MLA रमन अरोड़ा ने किया गुरु नानक पूरा ईस्ट अवतार नगर का दौरा

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा ने अपने विधानसभा क्षेत्र में पड़ते गुरू नानक पूरा ईस्ट अवतार नगर और गुरुनानक पूरा वेस्ट का दौरा किया, जिसमें विधायक रमन अरोड़ा ने उक्त इलाकों में लोगों को हो रही सिवरेज ब्लॉकेज की समस्या को देखा ओर तुरन्त संबंधित अधिकारियों को फोन कर मौके पर बुलाया और सिवरेज सिस्टम को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

इस दौरान विधायक ने यह भी कहा कि इन इलाकों में सिवरेज लाइन पुरानी होने की वजह से ब्लॉकेज की समस्याएं आ रही हैं जिनको जल्द ही रिप्लेस किया जाएगा। इस सम्बन्ध में विधायक रमन अरोड़ा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्या का हल पहल की आधार पर किया जाए और सुपर सक्शन मशीनों से पूरे इलाके में सिवरेज लाइन की सफाई करवाई जाए। वहीं विधायक ने यह भी कहा कि एक हफ्ते बाद फिर से काम का रिव्यू लेंगे।

इस मौके पर विधायक रमन अरोड़ा, पार्षद पति जसविंदर सिंह बिल्ला, मुनीश शर्मा सहित अन्य इलाका निवासी मौजूद थे।।

Related posts

जालंधर में लंदन स्नो सिटी कार्निवल का आयोजन, आकर्षण का केंद्र बना “मरमेड शो”

जालंधर : कांग्रेस ने व्यापारियों के पक्ष में GST विभाग व पंजाब सरकार के खिलाफ किया पुतला फूंक प्रदर्शन

नहीं रहे वेटरन एथलीट फौजा सिंह, टर्बन टॉरनेडो नाम से थे मशहूर