MLA रमन अरोड़ा ने किया गुजराल नगर का दौरा

जल्द पूरा होगा पैच वर्क का काम: विधायक रमन अरोड़ा

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: जालंधर सेंट्रल के विधायक रमन अरोड़ा ने अपने विधानसभा क्षेत्र में पड़ते गुजराल नगर का दौरा किया। इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने गुजराल नगर पार्क के पास सड़क का कुछ हिसा टूटा हुआ देख तुरंत संबंधित अधिकारियों को फोन कर सड़क पर जल्द से जल्द पैच वर्क करने के निर्देश दिए। इस के साथ विधायक रमन अरोड़ा ने सड़क पर लगे हुए पेड़ों के आस पास बाउंड्री वाल बनाने के भी निर्देश दिए ।

इसके साथ ही विधायक रमन अरोड़ा ने गुजराल नगर पार्क में सोंधीकरण के काम के लिए भी निर्देश जारी किए, जिसमें पार्क की बाउंड्री वाल के पेंट के साथ ओर भी कई काम शामिल हैं। विधायक रमन अरोड़ा ने बताया कि गुजराल नगर में आईएमए ऑफ के पास रोड का कुछ हिसा खराब था जिस को मौके पर देख कर तुरंत संबंधित अधिकारियों को ठीक करने के निर्देश दिए। इस के साथ विधायक ने बताया जालंधर केंद्रीय हल्के में विकास के काफी काम चल रहे हैं जो अपने आखिरी चरण में है जिनको जल्द पूरा कर के जनता के हवाले किया जाएगा ।

Related posts

Daily Horoscope : शनिवार के दिन इन राशियों पर बरसेगी शनिदेव महाराज की कृपा

खुशखबरी! जल्द जनता के हवाले होगी लम्मा पिंड-जंडू सिंघा रोड, DC ने दिए आदेश

अमेरिका में पकड़ा गया मोस्ट वांटेड आतंकी हैप्पी पासिया, पंजाब में कई घटनाओं को दे चुका है अंजाम