CM भगवंत मान से मिलकर विधायक रमन अरोड़ा ने पूछी कुशलक्षेम, राजनीतिक मुद्दों पर भी हुई चर्चा

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : मुख्यमंत्री भगवंत मान से विधायक रमन अरोड़ा ने उनके जालंधर स्थित आवास पर मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी व उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इस दौरान राजनीतिक गतिविधियों की जानकारी देते हुए समस्याओं समेत कई मुद्दों पर वार्ता हुई। विधायक रमन अरोड़ा ने माननीय मुख्यमंत्री को केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास संबधी कार्यो के बारे में अवगत करवाया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में विकास कार्य चल रहे हैं और अनेक कार्य पूर्ण भी हो चुके हैं। वहीं अन्य अनेक प्रोजेक्ट के टेंडर की प्रक्रिया चल रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के सहयोग से वह अपने निर्वाचन क्षेत्र को विकास के मामलों में मॉडल बनाने में प्रयासरत हैं। पूरे क्षेत्र में बिना किसी राजनीतिक भेद-भाव के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए राज्य सरकार से आया हुआ पैसा पूरी ईमानदारी के साथ विकास कार्यों पर खर्च किया जा रहा है।

Related posts

पटियाला अस्पताल से डिस्चार्ज हुए किसान नेता डल्लेवाल, बोले- आने वाले दिनों में तेज होगा आंदोलन

अमेरिका द्वारा भारत पर 26% टैरिफ लगाने से जालंधर के उद्योग जगत में रोष, इंजीनियरिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन ने जताया विरोध

सांझ मॉडल टाउन मार्केट शॉपकीपर्स एसोसिएशन ने चुना नया अध्यक्ष