MLA रमन अरोड़ा ने 100 से ज्यादा लाभकारियों को बांटे नीले कार्ड

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर: जालंधर के काजी मंडी क्षेत्र में विधायक रमन अरोड़ा की अध्यक्षता में 100 से जायदा लोगों को नीले कार्ड बांटे गए। इस मौके पर विधायक रमन अरोड़ा ने बताया कि पिछले दिनों जिन लोगों ने नीले कार्ड के लिए निवेदन किया था उनको अब राशन कार्ड नंबर बांटे गए हैं और जिनके रह गए हैं उनको भी जल्द से जल्द कार्ड दे दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि नीले कार्ड के माध्यम से लोगों को कनक फ्री में मिलती है और इसी कार्ड के माध्यम से आयुष्मान कार्ड पर 5 लाख तक का फ्री इलाज बीमा योजना उपलब्ध होती है।

इस मौके पर विधायक ने यह भी बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री स.भगवंत सिंह मान लगातार पंजाब के लोगों की भलाई के लिए नई-नई स्कीमें ला रहे हैं जिसमें डिपो होल्डरों द्वारा लोगों के घरों में ही कनक आटा पहुंचाया जा रहा है। जिससे लोगों को लंबी-लंबी लाइनों में लगने से छुटकारा मिला है। इसके साथ विधायक रमन अरोड़ा ने अपने हल्के में पड़ते सभी डिपो होल्डरों को निर्देश दिए हैं कि लोगों को कनक की पर्ची कटवाने में किसी भी किस्म की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। ओर सभी लाभकारियों को कनक पूरी मिलनी चाहिए। ऐसा न करने पर डिपो होल्डर पर सख्त कारवाई की जाएगी। इस मौके पर वार्ड इंचार्ज गंगा देवी, अशोक सबरवाल, राणा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related posts

किसानों को DAP एवं वैकल्पिक खादों की कमी नहीं आने दी जाएगी: DC

जै ज्वाला सभा के वार्षिक जागरण में कैबिनेट मंत्री भगत ने लगवाई हाजरी

न्यू गोविन्द नगर मंदिर कमेटी भंग,सुरजीत सिंह को बनाया गया प्रधान