MLA रमन अरोड़ा ने चब्बेवाल में डॉ. इशांक के हक में किया डोर टू डोर प्रचार

कहा-डॉ इशांक चब्बेवाल की जीत तय

दोआबा न्यूजलाईन

होशियारपुर/जालंधर: जालंधर केंद्रीय हल्के से विधायक रमन अरोड़ा ने होशियारपुर के चब्बेवाल में पड़ते गांव फ्लाई ओर आस पास के गावों में जाकर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉ. इशांक चब्बेवाल के हक में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान विधायक विधायक रमन अरोड़ा ने गांव में डोर टू डोर जाकर प्रचार किया और एक मीटिंग की। जिसमें लोगों ने आम आदमी पार्टी के प्रति अपना पूरा योगदान देने का वादा किया और कहा कि इस बार भी आप के उम्मीदवार डॉ. इशांक चब्बेवाल को बड़ी लीड से विधायक बनाएंगे।

विधायक रमन अरोड़ा ने बताया कि होशियारपुर से मेंबर ऑफ पार्लियामेंट डॉ. राज कुमार चब्बेवाल एक शरीफ ओर ईमानदार इंसान है और चब्बेवाल में उनकी अच्छी पकड़ है। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार के कामों से लोग बेहद खुश हैं और हमें पूरा यकीन है कि उप चुनाव की चारों सीटें आम आदमी पार्टी ही जीतेगी। इसके साथ विधायक रमन अरोड़ा ने यह भी बताया कि हम पूरे इलाके में लगातार अपनी पकड़ मजबूत कर रहे हैं।

उन्होंने आगे बताया कि डॉ. इशांक चब्बेवाल एक युवा नेता हैं और उनकी सोच अपने हल्के को बेहतर बनाना है। इस मौके पर विधायक रमन अरोड़ा, युवा जिला अध्यक्ष रूबल संधू , ब्लॉक प्रधान बलबीर सिंह, सरपंच लखबीर कौर सहित अन्य गांव वासी मौजूद थे।।

Related posts

DAVIET की बड़ी सफलता, संस्था के विद्याथियों को “सैप” लैब्स में मिला प्लेसमेंट

GNA यूनिवर्सिटी में पुरस्कार वितरण एवं परियोजना समापन रिपोर्ट का किया गया आयोजन

Daily Horoscope: आज इन राशियों के घर आकर भंडारे भरेगी माँ दुर्गा