अमेरिका में दुर्घटनाग्रस्त हुआ मेडिकल ट्रांसपोर्ट प्लेन, 2 पायलट सहित 4 लोग जिंदा जले

दोआबा न्यूजलाइन

एरिजोना: अमेरिका के एरिजोना राज्य में एक मेडिकल ट्रांसपोर्ट प्लेन क्रैश होने की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार बीचक्राफ्ट किंग एअर 300 विमान जो चिनले में एक मरीज की बेहद गंभीर हालत के चलते उसे लेने के लिए रवाना हुआ था। लेकिन रास्ते में क्रैश हो गया। दुर्घटना के वक़्त विमान में प्लेन में 2 पायलट और 2 हेल्थकेयर वर्कर्स मौजूद थे, जो जिंदा जल गए। हादसा उत्तरी एरिजोना में नवाजो नेशन में हुआ है।

वहीं फेडरेल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के अनुसार बीचक्राफ्ट किंग एअर 300 विमान ने बीते दिन न्यू मैक्सिको के अल्बुकर्क से उड़ान भरी थी। लेकिन फिनिक्स से लगभग 300 मील दूर चिनले एअरपोर्ट के पास दोपहर लगभग 12:44 बजे विमान अचानक क्रैश हो गया। प्लेन क्रैश की अभी तक वजह सामने नहीं आई है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Related posts

कैबिनेट मंत्री ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का किया आभार व्यक्त

भारत रूस का सबसे बड़ा तेल खरीदार,अगर इसे रोका, तो चुप नहीं बैठेगा रूस

ट्रम्प की भारत को चेतावनी , अगर रूसी तेल खरीदना बंद नहीं किया तो टैरिफ में करूँगा भारी इजाफा