अमेरिका में दुर्घटनाग्रस्त हुआ मेडिकल ट्रांसपोर्ट प्लेन, 2 पायलट सहित 4 लोग जिंदा जले

दोआबा न्यूजलाइन

एरिजोना: अमेरिका के एरिजोना राज्य में एक मेडिकल ट्रांसपोर्ट प्लेन क्रैश होने की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार बीचक्राफ्ट किंग एअर 300 विमान जो चिनले में एक मरीज की बेहद गंभीर हालत के चलते उसे लेने के लिए रवाना हुआ था। लेकिन रास्ते में क्रैश हो गया। दुर्घटना के वक़्त विमान में प्लेन में 2 पायलट और 2 हेल्थकेयर वर्कर्स मौजूद थे, जो जिंदा जल गए। हादसा उत्तरी एरिजोना में नवाजो नेशन में हुआ है।

वहीं फेडरेल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के अनुसार बीचक्राफ्ट किंग एअर 300 विमान ने बीते दिन न्यू मैक्सिको के अल्बुकर्क से उड़ान भरी थी। लेकिन फिनिक्स से लगभग 300 मील दूर चिनले एअरपोर्ट के पास दोपहर लगभग 12:44 बजे विमान अचानक क्रैश हो गया। प्लेन क्रैश की अभी तक वजह सामने नहीं आई है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Related posts

तेज तूफान से गिरी ‘Statue Of Liberty’, की मूर्ति, देखें तस्वीरें

कलयुगी पिता , शक की वजह से तीन साल के बच्चे को पटरी पर फेंका

ब्रिटिश संसद में ‘यूथ एंड आइकन’ अवार्ड से सम्मानित PWD मंत्री विक्रमादित्य, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने दिया सन्मान