अमेरिका में दुर्घटनाग्रस्त हुआ मेडिकल ट्रांसपोर्ट प्लेन, 2 पायलट सहित 4 लोग जिंदा जले

दोआबा न्यूजलाइन

एरिजोना: अमेरिका के एरिजोना राज्य में एक मेडिकल ट्रांसपोर्ट प्लेन क्रैश होने की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार बीचक्राफ्ट किंग एअर 300 विमान जो चिनले में एक मरीज की बेहद गंभीर हालत के चलते उसे लेने के लिए रवाना हुआ था। लेकिन रास्ते में क्रैश हो गया। दुर्घटना के वक़्त विमान में प्लेन में 2 पायलट और 2 हेल्थकेयर वर्कर्स मौजूद थे, जो जिंदा जल गए। हादसा उत्तरी एरिजोना में नवाजो नेशन में हुआ है।

वहीं फेडरेल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के अनुसार बीचक्राफ्ट किंग एअर 300 विमान ने बीते दिन न्यू मैक्सिको के अल्बुकर्क से उड़ान भरी थी। लेकिन फिनिक्स से लगभग 300 मील दूर चिनले एअरपोर्ट के पास दोपहर लगभग 12:44 बजे विमान अचानक क्रैश हो गया। प्लेन क्रैश की अभी तक वजह सामने नहीं आई है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Related posts

कनाडा सरकार का पंजाबियों को बड़ा झटका, बुजुर्गों की PR पर लगाई रोक, पढ़ें खबर…

इंग्लैंड से आई श्रद्धालु ने मन्नत पूरी होने पर माँ के दरबार में चढ़ाया सोने का छत्र, पंजाब की रहने वाली है महिला

रूस-यूक्रेन युद्ध में शहीद मनदीप का शव लाख कोशिशों के बाद घर पहुंचा, परिवार ने संस्कार करने से किया मना, जानें वजह…